1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vibhu Raghave Cancer: कैंसर से जंग हारने से पहले एक्टर ने किया था ये आखिरी पोस्ट, लिखा था- एक दिन…

Vibhu Raghave Cancer Death: टीवी के फेमस एक्टर रहे विभु राघव को आंत में कैंसर था। अब उनकी मौत हो गई है। इसी बीच उनका आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Vibhu Raghave last instagram post

Vibhu Raghave Instagram: टीवी के चर्चित शो निशा और उसके कजिन्स के फेमस एक्टर विभु राघव ने कैंसर के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उनके जाने से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके इंडस्ट्री के दोस्त उन्हें याद कर रहे हैं। अब कैंसर से जिंदगी की जंग हारने के बाद एक्टर का आखिरी वीडियो पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें विभु काफी कमजोर नजर आ रहे हैं। वह बताते दिखे कि ट्रीटमेंट के बाद भी उनकी रिपोर्ट्स ठीक नहीं आ रही हैं। कैंसर फैलता जा रहा है। 

विभु राघव का आखिरी पोस्ट वायरल (Vibhu Raghave Instagram)

विभु राघव को अपने स्टेज 4 के कोलन कैंसर का पता साल 2022 में लगा था। इसके बाद उन्होंने इसका इलाज कराना शुरू किया। पिछले 3 साल से वह कैंसर को लेकर काफी पोस्ट करते थे और इस दौरान अपने फैंस को हेल्थ अपडेट देते रहते थे। ऐसे में उन्होंने 17 अप्रैल को एक पोस्ट किया था। जो अब उनका आखिरी पोस्ट साबित हुआ है। यह पोस्ट एक वीडियो था। जिसमें विभु ने बताया था, “'दोस्तों, जैसा कि मैंने लास्ट पोस्ट में डाला था कि दिसंबर में हमने पैट स्कैन किया था। उसमें पता चला था कि कैंसर और बढ़ गया है। पूरे लिवर से वो आगे बढ़कर लंग्स में, स्पाइन में, चेस्ट के कुछ और एरियाज में पहुंच गया है।"

यह भी पढ़ें: Vibhu Raghave Dies: कैंसर ने ली फेमस टीवी एक्टर की जान, करणवीर मेहरा ने की मौत की पुष्टि

विभु राघव की हो गई थी हालत खराब (Vibhu Raghave News)

विभु राघव ने आगे कहा था, “हमने जनवरी में नई कीमो थेरपी की। 4 सेशन के बाद जब फरवरी में स्कैन किया तो पता चला कि ट्रीटमेंट काम नहीं कर रहा है, कैंसर पूरा फैल रहा है। दोबारा से ट्रीटमेंट चेंज किया गया है।" विभु ने उम्मीद जताई थी कि जब इस ट्रीटमेंट का नतीजा आएगा तो अच्छी खबर मिलेगी। विभु ने लोगों से प्रार्थना की थी कि उनके लिए दुआ करें।”

विभु राघव ने इंस्टाग्राम पर ये लिखा था (Vibhu Raghave Last Instagram Post)

विभु राघव ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'एक दौर में एक दिन।” अब विभु राघव का ये कैप्शन उनकी जिंदगी का आखिरी कैप्शन बन गया है। उनकी मौत से सोशल मीडिया और उनके दोस्त उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।