TV न्यूज

विवियन डीसेना ने क्यों छोड़ा ‘लाफ्टर शेफ्स’, सामने आई ये बड़ी वजह

Vivian Dsena: विवियन डीसेना ने 'लाफ्टर शेफ्स: फन अनलिमिटेड 3' से बाहर हो गए हैं। इसकी वजह भी सामने आ गई है।

2 min read
Jan 14, 2026
विवियन डीसेना ने छोड़ा 'लाफ्टर शेफ्स' (इमेज सोर्स: टीवी शो एक्स फोटो स्क्रीनशॉट)

Vivian Dsena Laughter Chefs Show Exit: टीवी के चर्चित एक्टर विवियन डीसेना एक बार फिर सुर्खियों में हैं, वजह है उनका बड़े शो से अचानक बाहर होना। जी हां, ‘लाफ्टर शेफ्स: फन अनलिमिटेड 3’ से उनके हटने की खबर ने फैन्स को चौंका दिया है, लेकिन अब इस फैसले की असली वजह सामने आ गई है।

ये भी पढ़ें

कीचड़ में सने दिखे सलमान-MS धोनी और AP ढिल्लों, ‘अनसीन’ फोटो-वीडियो आया सामने

शो छोड़ने की वजह

ताजा जानकारी के मुताबिक, विवियन अपनी पूरी ऊर्जा एक नई फिक्शन सीरीज की तैयारी में लगा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने रियलिटी शो को अलविदा कहा है। एक्टिंग की दुनिया में हमेशा कुछ नया करने की चाहत रखने वाले विवियन का यह कदम उनके करियर के नए मोड़ की ओर इशारा करता है। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वह किस नए अवतार में दिखाई देंगे।

वहीं एक सूत्र के अनुसार, विवियन डीसेना ने ‘लाफ्टर शेफ्स’ में अपनी जिम्मेदारीयां पूरी करने के बाद तय किया कि अब वे अपना पूरा ध्यान नई फिक्शन सीरीज पर देंगे। यह शो कलर्स चैनल के लिए बनाया जा रहा है, लेकिन इसके बारे में अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। विवियन इस नए प्रोजेक्ट की तैयारियों में पूरी तरह डूब चुके हैं। उन्होंने वर्कशॉप्स और प्री-प्रोडक्शन बैठकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है, ताकि वे अपने किरदार और कहानी को बेहतर ढंग से समझ सकें। उनकी कोशिश है कि जब शो रिलीज हो, तो दर्शकों को बिल्कुल नया और दमदार अनुभव मिले।

वर्कशॉप्स और मीटिंग्स में लगातार व्यस्त रहने के कारण विवियन इस समय मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। वे चाहते हैं कि सही समय पर ही इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी सामने आए।

400 बार हुए रिजेक्ट फिर भी नहीं मानी हार

विवियन डीसेना ने अपनी करियर की शुरुआत साल 2007 में मॉडलिंग से की। इसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। विक्रम फडनीस जैसे प्रसिद्ध डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया। विवियन ने खुद बताया कि उन्हें लगभग 350 से 400 बार रिजेक्ट किया गया, लेकिन हार न मानकर उन्होंने लगातार प्रयास किया।

विवियन डीसेना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2008 में टीवी शो ‘कसम से’ से की, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘प्यार की ये एक कहानी’ में अभय रायचंद के रोल से मिली। इस किरदार ने उन्हें युवाओं का पसंदीदा स्टार बना दिया। इसके बाद वे कई हिट शोज का चेहरा बने, जैसे ‘मधुबाला – एक इश्क एक जुनून’, ‘शक्ति:अस्तित्व के एहसास की’ और ‘सिर्फ तुम’, जिनमें उनके काम को खूब सराहा गया।

सिर्फ फिक्शन ही नहीं, विवियन रियलिटी शो में भी नजर आए हैं। उन्होंने ‘झलक दिखला जा 8’, ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘बिग बॉस 18’ में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें

क्रिकेटर के पोस्ट ने बढ़ाई हलचल… तलाक के बाद धनश्री वर्मा-युजवेंद्र चहल एक ही शो में साथ आने वाले थे नजर?

Also Read
View All

अगली खबर