टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन को लेकर खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फेम पाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इन दिनों चर्चा में है। एक्ट्रेस शो ‘बरसातें मौसम प्यार का’ शो में कुशाल टंडन (Kushal Tondon) के साथ नजर आ रही हैं। लोगों को इनकी केमिस्ट्री खूब पसंद आती है। अब दोनों को लेकर खबर आ रही है कि दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार शिवांगी जोशी और कुशाल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों जल्द ही सगाई भी करने वाले हैं। दोनों अपने रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते हैं इसलिए इस बारे में अभी तक कुछ कहा नहीं है। हालांकि, इस पूरे मामले पर शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
डेटिंग की खबरों के पहले शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का नाम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) के साथ जुड़ चुका है। वहीं, कुशाल टंडन का नाम निया शर्मा (Nia Sharma) और ‘बिग बॉस 7’ की विनर गौहर खान (Gauhar Khan) के साथ जुड़ चुका है।