उदयपुर

Ayushman Card : राजस्थान की जनता के लिए अच्छी खबर, अब 15 दिसंबर से पूरे देश में होगा कैशलेस इलाज

Ayushman Card : राजस्थान की जनता के लिए खुशखबर। प्रदेशवासियों का 15 दिसंबर से पूरे देश में कैशलेस इलाज होगा। राजस्थान सरकार ने आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी लागू करने का निर्णय लिया है।

less than 1 minute read
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो पत्रिका

Ayushman Card : उदयपुर संभाग के सीमावर्ती जिलों के रोगियों की वर्षों पुरानी पीड़ा आखिरकार खत्म होने जा रही है। राजस्थान पत्रिका की ओर से उठाई जा रही समस्या और सांसद डॉ. मन्नालाल रावत की सक्रिय पहल के बाद राज्य सरकार ने आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी लागू करने का बड़ा निर्णय लिया है। इसके साथ ही 15 दिसंबर से राजस्थान का कोई भी आयुष्मान कार्ड धारक देश के किसी भी हिस्से, विशेषकर गुजरात के मान्यता प्राप्त अस्पतालों में कैशलेस इलाज पा सकेगा।

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 16 अक्टूबर को ‘ध्यान दे सरकार… इलाज में बिक रहे रोगियों के घर-बार, आयुष्मान कार्ड के बावजूद राजस्थानियों को नहीं मिल रहा गुजरात के अस्पतालों में लाभ’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

ये भी पढ़ें

Electricity Bill : राजस्थान के करीब 24 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए संकट, 350 रुपए तक देना पड़ेगा अतिरिक्त बिल

15 दिसंबर से लागू होगा नया सिस्टम

डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि अब तक पोर्टेबिलिटी एक्टिव नहीं होने से इलाज नहीं हो पा रहा था, जिस पर सरकार ने प्रक्रिया को तेज कर दिया है। 15 दिसंबर से योजना का लाभ देशभर में मिल सकेगा।

सांसद की पहल से खुली राह

पत्रिका की खबर के बाद उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत की पहल पर यह रास्ता खुला। डॉ. रावत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, उनकी तत्परता से कार्रवाई हुई। राजस्थानियों को गुजरात में इलाज नहीं मिलने की समस्या को गंभीरता से उठाते हुए सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा था।

उन्होंने बताया था कि सीमावर्ती जिलों के लोग इलाज के लिए वर्षों से गुजरात पर निर्भर हैं, लेकिन राजस्थान के आयुष्मान कार्डधारकों को वहां नि:शुल्क उपचार नहीं मिल रहा है, जिससे मरीज आर्थिक संकट में फंस रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए। अब सरकार ने आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी लागू कर दी है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Mayra : राजस्थान में 1.21 करोड़ रुपए का मायरा भर सबको चौंकाया, 6 मामा और नाना की हो रही हर जगह चर्चा

Published on:
13 Dec 2025 07:20 am
Also Read
View All

अगली खबर