उदयपुर

Alaknanda River Accident: उत्तराखंड में नदी में गिरी बस, राजस्थान के 3 लोगों की मौत, 5 लापता

Alaknanda River Accident: राजस्थान में उदयपुर और गोगुंदा से चारधाम की यात्रा पर गए एक परिवार की बस गुरुवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के पास अलकनंदा नदी में गिर गई। बस में सवार 18 यात्रियों में से सात 10 को बाहर निकाला गया है। तीन की मौत, जबकि 5 लोग लापता हैं।

2 min read
Jun 26, 2025
Udaipur passengers (Photo - ANI)

Uttarakhand Alaknanda River Accident: उदयपुर और गोगुंदा से चार धाम की यात्रा पर गए एक परिवार की बस गुरुवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के पास अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत, जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं। वहीं, 10 यात्रियों को बचा लिया गया है।

वहीं, बाकी पांच यात्रियों की तलाश जारी है। तीन यात्रियों के मरने की खबर है। गोगुंदा निवासी ललित सोनी, उनकी पत्नी, चार बच्चे, उनकी दो बहन और उदयपुर निवासी उनके काका के लड़के का परिवार कुछ दिनों पहले चारधाम की यात्रा पर गए थे।


अलकनंदा नदी में गिरी बस


गुरुवार सुबह आठ बजे वे लोग बद्रीनाथ जाने के लिए निकले की रुद्रप्रयाग के पास अलकनंदा नदी में उनकी बस गिर गई। सूचना पर प्रशासन ने 10 लोगों को बाहर निकाला है, जबकि पांच लोग लापता और तीन यात्री की मौत हो गई है। सूचना के बाद गोगुंदा और उदयपुर से उनके परिजन उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं।


हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। तीन गंभीर घायलों को एयर लिफ्ट किया गया है।


सीएम धामी ने जताया दुख


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है। एसडीआरएफ सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।


ये लोग थे बस में सवार


-उदयपुर के शास्त्री सर्कल निवासी सुशील (77)
-उदयपुर के शास्त्री सर्कल निवासी रवि भावसार (28)
-उदयपुर के गोगुंदा प्रताप चौक निवासी ललित सोनी (45)
-गोगुंदा के वास निवासी दीपिका सोनी (42)
-गोगुंदा की हेमलता सोनी (28)
-उदयपुर के शास्त्री सर्कल निवासी संजय सोनी (55)
-मध्यप्रदेश के राजगढ़ के विशाल सोनी (42)
-गुजरात के ईश्वर सोनी (46)
-एमपी के राजगढ़ निवासी गौरी सोनी (41)
-सूरत के ईश्वर सोनी (46)
-मध्यप्रदेश के राजगढ़ निवासी पार्थ सोनी (10)
-सूरत की मयूरी (24)
-महाराष्ट्र की अमिता सोनी (49)
-उदयपुर की चेतना सोनी (52)
-गुजरात की भावना सोनी (43)
-गुजरात के ड्रेमी (17)
-गुजरात की भव्या सोनी (7)
-सूरत की चेस्टा (12)
-सूरत की मौली सोनी (19)
-महाराष्ट्र के रंजन (54)

Updated on:
26 Jun 2025 01:11 pm
Published on:
26 Jun 2025 11:50 am
Also Read
View All

अगली खबर