उदयपुर

उदयपुर के युवक की गोवा में हुई मौत, परिजनों ने जताया संदेह, मोबाइल भी है गुम

Udaipur Crime : उदयपुर शहर के मनवाखेड़ा हिरणमगरी क्षेत्र निवासी युवक की गोवा में मौत हो गई। परिजनों ने युवक की मौत पर संदेह जताया। परिजनों ने कहा कि साथ वालों का सुराग नहीं मिला। साथ ही मोबाइल भी गायब है। क्या माजरा, पुलिस जांच में जुटी है

2 min read
उदयपुर के युवक नरेंद्र गौतम की गोवा में मौत। फोटो पत्रिका

Udaipur Crime : उदयपुर शहर के मनवाखेड़ा हिरणमगरी क्षेत्र निवासी युवक की गोवा में मौत हो गई। उसने गोवा में होटल लीज पर ले रखी थी और इसी काम से गोवा आना-जाना था। वह सड़क किनारे पड़ा मिला। युवक की मौत पर परिजनों ने संदेह जताया है। मौत के चार दिन बाद शव उदयपुर लाया गया।

2 दिन तक बात नहीं हुई तो परिजन भी परेशान

मनवाखेड़ा हिरणमगरी निवासी नरेंद्र गौतम (34 वर्ष) पुत्र जमनाशंकर गौतम की 27 मई को गोवा में मौत हो गई। भाई नितिन ने बताया कि नरेंद्र पहले उदयपुर में ही कार डिलिंग करते थे। फिर उन्होंने गोवा में पार्टनशिप में होटल लीज पर ले ली। करीब एक साल से उनका गोवा आना-जाना लगा रहता था। वे कुछ दिनों के लिए गोवा गए थे। उन्होंने 27 मई को उदयपुर कॉल करके परिजनों से बात की थी। इसके बाद दो दिन तक बात नहीं हुई तो परिजन भी परेशान थे।

36 घंटे का सफर तय कर रविवार को पहुंचे उदयपुर

भाई नितिन ने आगे बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने बताया कि नरेंद्र असहज होकर पैदल जाते नजर आए। फिर सड़क किनारे ही लेट गए और मौत हो गई। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने 28 मई को परिजनों को वीडियो कॉल करके शिनाख्त कराई। नरेंद्र की मौत की खबर सुनकर आहत हुए परिजन गोवा पहुंचे। वहां शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर रवाना हुए और 36 घंटे का सफर तय कर रविवार को उदयपुर पहुंचे।

नरेंद्र की मौत के पीछे गहराया संदेह

परिजनों ने बताया कि नरेंद्र की मौत के पीछे गंभीर कारण हो सकते हैं। जब कॉल पर उनसे बात हो रही थी तब उनके साथ अन्य लोग थे, जिनके बारे में पुलिस को जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने जहां से नरेंद्र को उठाया, वहां उनका मोबाइल भी नहीं मिला। ऐसे में मौत के पीछे संदेह गहरा गया है। परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है। नरेंद्र विवाहित थे, उनके 7 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है।

Published on:
02 Jun 2025 10:57 am
Also Read
View All

अगली खबर