7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर विकास प्राधिकरण का बढ़ा दायरा, 70 नए राजस्व गांव शामिल, जानें जनता का क्या होगा फायदा

Udaipur News : बल्ले-बल्ले। उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) का दायरा बड़ा हो गया है। इसमें 70 राजस्व गांव और शामिल हो गए हैं। जानें जनता का क्या होगा फायदा।

2 min read
Google source verification
Udaipur Development Authority Scope increased 70 New Revenue Villages included know Names and what Benefits

फाइल फोटो पत्रिका

Udaipur News : उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) का दायरा बड़ा हो गया है। इसमें 70 राजस्व गांव और शामिल हो गए हैं। यूडीए में अब कुल गांवों की संख्या 206 हो गई। नगर विकास एवं आवासन विभाग ने शुक्रवार को 70 गांवों को यूडीए में शामिल करने की अधिसूचना जारी की। इससे पूर्व यूडीए में 136 गांव शामिल थे।

अब यूडीए पर विकास का जिम्मा

यूडीए में 7 तहसीलों के 70 गांवों को यूडीए में शामिल किया गया है। इनमें घासा, बारापाल, बड़गांव, मावली, वल्लभनगर, कुराबड़ और गिर्वा तहसीलों के गांव शामिल है। इसके साथ ही अब इन गांवों के विकास का जिम्मा यूडीए पर आ गया है। इससे पहले यूडीए में बड़गांव, गिर्वा, मावली और वल्लभनगर तहसील के राजस्व गांव ही शामिल थे।

ये होगा फायदा

1- गांवों में विकास कार्य कराए जा सकेंगे।
2- ग्राम पंचायतों में बजट के अभाव में गांवों का विकास नहीं हो रहा था। अब यूडीए से बजट उलब्ध हो सकेगा। -गांवों का विकास मास्टर प्लान के अनुरूप हो सकेगा।
3- गांव अब पंचायतराज के भरोसे नहीं रहेंगे। यूडीए के अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे।
4- मूलभूत सुविधाओं का अभाव दूर हो सकेगा।

ये गांव यूडीए में सम्मिलित

तहसील - गांव
1- घासा : आसना, विजनवास, विकरणी, चन्देसरा, मारूवास, नांदवेल, रायजीका गुड़ा, गंदोली
2- बारापाल : चोकिडया, उंदरीखुर्द, पोपल्टी, फांदा, अलसीगढ़
3- बड़गांव : बांदरवाड़ा, बारोदिया, ब्राह्मणों की हुंदर, चीरवा, डांगियों की हुंदर, घसियार, ईसवाल, झिंडोली, करेलों का गुड़ा, कसनियावड़, मदार, मोहनपुरा, मोरवानिया, मूणवास, नागदा, पराया की भागल, रामा, रामाचककोदमाल, सरे, सरे खुर्द, वरड़ा, राया, मठाठा, करावड़ी, खुमानपुरा, कायलो का गुड़ा, कैलाशपुरी, झालों का गुड़ा कैलाशपुरी
4- कुराबड़ : छोटा भलों का गुड़ा, भैसड़ा कला, भलो का गुड़ा, लाडिया खेड़ा, साकरोदा
5- मावली : भीमलचारणान, नामरी, ओरड़ी ए, ओरड़ी बी, सालेराकलां
6- गिर्वा : खेगरो की भागल, लकड़वास, नयागुड़ा
7- वल्लभनगर - भमरासिया, भटेवर, चौहानों का गुड़ा, ढ़ावा, ढीमरा, गुपरा, गुपड़ी, करनपुर, मंदेरिया, मंदेसर का गुड़ा, नांदवेल, फाचर, रोई का खेड़ा, सराय, भादवी का गुड़ा, नया गुड़ा।

यह भी पढ़ें :राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नया राजस्व गांव सांगरिया फांटा रद्द, जानें क्यों

यह भी पढ़ें :राजस्थान की जनता के लिए बड़ी खुशखबर, पंप स्टोरेज के 8 प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, अब बिजली की नही होगी कमी


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग