उदयपुर

Monsoon: 12 दिन बाद मेवाड़ में झमाझम बारिश, सड़कों पर भरा पानी, MP में मानसूनी सक्रियता का असर

मध्यप्रदेश में मानसूनी सक्रियता का असर मेवाड़ सहित दक्षिण राजस्थान पर हुआ। तीखी धूप और दिन भर आसमान साफ था, लेकिन दोपहर बाद बरसात होने का आभास होने लगा। शाम होते-होते मौसम पलट गया और कई जगह पर बारिश हुई।

2 min read
Sep 19, 2025
मेवाड़ में हुई बारिश (फोटो- पत्रिका)

Udaipur Monsoon Rains: उदयपुर शहर सहित संभागभर में लबे अंतराल के बाद गुरुवार शाम फिर बरसात हुई। आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश से शहर की कुछ सड़कों पर पानी भर गया। जाते मानूसन में बरसात का यह दौर 12 दिन बाद लौटा है। इससे पहले 6 सितंबर को बरसात हुई थी।


विशेषज्ञों के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मानसून की सक्रियता का असर मेवाड़ सहित दक्षिण राजस्थान पर हुआ। सुबह से तीखी धूप और दिन भर आसमान साफ था, लेकिन दोपहर बाद बरसात होने का आभास होने लगा। जिले में शाम होते-होते मौसम पलट गया और कई जगह पर बारिश हुई।

ये भी पढ़ें

RSSB Grade 4 Exam: पहले दिन जबरदस्त सख्ती, लड़कियों का दुपट्टा-चूड़ियां तो लड़कों की टी-शर्ट उतरवाई, लेट आने वाले अभ्यर्थी हाथ मलते रहे


जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में पहले बरसात शुरू हो गई। शाम को उपनगरीय क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ झमाझम होने लगी। फिर शाम करीब 7 बजे शहर में भी तेज बौछारें गिरने लगी। करीब आधे घंटे तक चली झमाझम में कई क्षेत्रों में पानी भरा नजर आया। पिछले दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान में एकाएक गिरावट महसूस की गई।


जिले में कई जगहों पर दिखा असर


मावली उपखंड क्षेत्र के घासा, कानोड़ क्षेत्र के लूणदा सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। आधे घंटे तेज बरसात से सड़कों पर पानी बहने लगा। अचानक आई बरसात ने कुछ देर के लिए जनजीवन थाम दिया। लोग जहां थे, वहीं ठहर गए।


सर्विस रोड पर डूबी नजर आई कारें


शहर के देहलीगेट, बापूबाजार, फतहपुरा, आरके सर्कल, शोभागपुरा, केशवनगर, रूपसागर रोड, आरटीओ रोड आदि क्षेत्रों में तेज बरसात की जानकारी मिली। ट्रांसपोर्ट नगर के पास पेसेफिक यूनिवर्सिटी मेन रोड पर एकाएक भरे पानी से यहां खड़ी कारें डूबी नजर आईं।


मध्यप्रदेश में पुन: सक्रिय मानसून का असर दक्षिणी राजस्थान के मेवाड़-वागड़ और हाड़ौती पर हुआ। ऐसे में उदयपुर सहित मेवाड़ में कई स्थानों पर हल्की, तेज तो कहीं खण्डवर्षा हुई। यह दौर अगले दो-तीन दिनों में रहने के आसार हैं।
-प्रो. नरपत सिंह राठौड़, मौसमविद्

ये भी पढ़ें

Weather Update: राजस्थान में यह कैसी मानसून की विदाई ! पिछले 24 घंटे में यहां हुई अतिभारी बारिश

Updated on:
19 Sept 2025 01:58 pm
Published on:
19 Sept 2025 01:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर