उदयपुर

कॉपी में लिखी मिली कुरान की आयतें और कलमा, उदयपुर में दो चचेरी बहनों के सुसाइड मामले में चौंकाने वाला खुलासा

दो चचेरी बहनों की आत्महत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। परिजन को उनके स्कूल बैग में मिली कॉपी में कुरान की आयतें और कलमा लिखी मिली।

2 min read
Nov 21, 2024

उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में दो चचेरी बहनों की आत्महत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस को इसके संकेत मिले हैं, जिससे आशंका है कि दोनों बहनों का ब्रेनवॉश किया गया था। दरअसल, परिजन को उनके स्कूल बैग में मिली कॉपी में कुरान की आयतें और कलमा लिखी मिली। दोनों 11वीं क्लास में पढ़ती थीं। हिंदी-उर्दू के वाक्य भी लिखे थे, जिससे पता चला कि ये लड़कियां कुछ सीख रही थीं। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना नाम बदलकर मुस्कान और अनीसा रख लिया था। परिवार ने दोनों लड़कियों के मोबाइल और नोटबुक पुलिस को सौंप दिए हैं।

आरोपी ने दोनों बहनों से इंस्टाग्राम पर की दोस्ती

इन तथ्यों के आधार पर पुलिस अब लड़कियों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों की जांच कर रही है। मामले में पुलिस ने उत्तरप्रदेश से एक आरोपी को पकड़ा है। उसे गिरफ्तार कर गोगुंदा लाया गया। मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने दोनों बहनों से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। वह लंबे समय तक दोनों बहनों के संपर्क में रहा। वह बार-बार बात करने के लिए दबाव भी बनाता था। इससे दोनों बहनें परेशान हो गई थीं।

घर के पास ही एक खेत में मिला शव

पूरा मामला 11 नवंबर का है। जसवंतगढ़ ग्राम पंचायत के गहलोत का गुड़ा गांव में दो चचेरी बहनों के शव मिलने की घटना सामने आई। दोनों बहनों के शव घर से 500 मीटर दूर मिले। परिजनों के मुताबिक 16 और 17 साल की दो चचेरी बहनें 10 नवंबर की शाम को अपने घर से लापता हो गई थीं। परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन देर रात होने के कारण वे अगली सुबह का इंतजार करने लगे। अगले दिन 11 नवंबर को दोनों के शव घर के पास ही एक खेत में मिले। दोनों ने एक जैसे रंग के कपड़े पहने हुए थे। दोनों की मौत जहर खाने से हुई।

Updated on:
21 Nov 2024 04:31 pm
Published on:
21 Nov 2024 03:43 pm
Also Read
View All
न्यू ईयर पर राजस्थान के दो युवकों की अहमदाबाद में दर्दनाक मौत, निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरे

Udaipur: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे उदयपुर, बीएन यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

उदयपुर को नए साल में मिलेंगी कई सुविधाएं, विकास को नई गति, शिक्षा-स्वास्थ्य होंगे और मजबूत, कनेक्टिविटी होगी बेहतर

उदयपुर में डूब क्षेत्र के 394 परिवारों का होगा पुनर्वास, 7 गांव के लोग होंगे प्रभावित, DM बोले- सुविधाओं में न हो कमी

MP मन्नालाल रावत-राजकुमार रोत में जुबानी जंग: ‘चप्पल निकालने का संकेत देकर उकसाया, बैठक थी जनता के हक की, महाशय तो तमाशा बना गए’

अगली खबर