उदयपुर

उदयपुर में आज रहेगा आधे दिन का अवकाश, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर

Today Holiday Announce In Udaipur: भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा के कारण 27 जून को दोपहर 1:30 बजे के बाद उदयपुर ज़िले के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

2 min read
Jun 27, 2025
छुट्टी (फोटो: पत्रिका)

Jagannath Rath Yatra 2025: राजस्थान के उदयपुर जिले में जिला कलक्टर नमित मेहता ने कल एक आदेश जारी किया जिसमें स्थानीय मेलों और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अवकाशों में संशोधन किया गया है। जारी आदेश के अनुसार आज 27 जून को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा के चलते उदयपुर जिले में सभी सरकारी कार्यालय दोपहर 1:30 बजे के बाद बंद रहेंगे।


इसके अलावा कलक्टर ने 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या के अवसर पर आधे दिन का अवकाश और 3 सितंबर को जलझुलनी एकादशी पर पूर्ण अवकाश घोषित किया है।

1700 पुलिसकर्मी तैनात

उदयपुर शहर के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। आयोजन में 1700 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की निगरानी रहेगी। रथयात्रा के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था के प्रभारी एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में एएसपी सिटी उमेश ओझा होंगे। करीब 1500 पुलिस अधिकारी और 200 यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। रथयात्रा को व्यवस्थित व शांतिपूर्ण आयोजित कराने व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन के सहयोग से रथयात्रा मार्ग में सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी। बदमाशी, चोरी, चेन चोरी, पॉकेट मारी व अन्य घटनाओं को लेकर सादा वस्त्र पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे।

अधिकारियों को निर्देश: आयुक्त ने गुरुवार को निगम अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, अधिशासी अभियंता अखिल गोयल, लखन लाल बैरवा, रितेश पाटीदार, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली, सुभाषचंद्र शर्मा सहित निर्माण, स्वास्थ्य, गैराज शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर निर्देश दिए। आयुक्त काला जी गोरा जी चौराहा से रंग निवास, भटियाणी चौहट्टा, जगदीश चौक, घंटाघर आदि क्षेत्र का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Updated on:
27 Jun 2025 08:05 am
Published on:
27 Jun 2025 07:31 am
Also Read
View All

अगली खबर