उदयपुर

उदयपुर में दर्दनाक हादसा; सवारियों से भरी जीप पलटी, 3 लोगों की मौत, मची चीख-पुकार

कोटड़ा थाना क्षेत्र के डिंगावरी नाल, ससरेटा घाटे में बुधवार दोपहर 22 सवारियों से भरी जीप के ब्रेक फेल होने से पचास फीट खाई में उतर गई। हादसे में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jan 21, 2026
अस्पताल में भर्ती घायल. फोटो पत्रिका नेटवर्क

उदयपुर। कोटड़ा थाना क्षेत्र के डिंगावरी नाल, ससरेटा घाटे में बुधवार दोपहर 22 सवारियों से भरी जीप के ब्रेक फेल होने से पचास फीट खाई में उतर गई। हादसे में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 19 लोग घायल हो गए, इनमें से दस गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

थानाधिकारी मुगला राम गरासिया ने बताया कि 22 सवारियों से भरी जीप मालदर गांव से कोटड़ा आ रही थी। डिंगावरी नाल के ससरेटा घाटे में जीप के अचानक ब्रेक फेल हो गए, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और जीप करीब पचास फीट खाई में उतर गईं।

ये भी पढ़ें

Kotputli Accident: कोटपुतली में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी से लौट रहे 3 भक्तों की दर्दनाक मौत

हादसे में मालदर निवासी कालू (45) पुत्र नरसा गरासिया] मालदर निवासी रेशमी (40) पत्नी वक्ता गरासिया एवं मालदर निवासी सुरेश (8) पुत्र रोशन गरासिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही 19 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मय जाप्ता और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जहां से घायलों को उप जिला चिकित्सालय कोटड़ा पहुंचाया गया।

इन्हें किया रेफर

प्राथमिक उपचार के बाद मालदर निवासी कालू (26) पुत्र नाना गरासिया , बदी (16)पत्नी पिका गरासिया, सीता (18 )पत्नी वेहता गरासिया , लुकिया (45) पुत्र विरमा गरासिया, केशा (32) पुत्र अनदा गरासिया, अनिल (2) पुत्र शंभू गरासिया , मोदनी (30) पत्नी मोवा गरासिया, रेखा (26) पत्नी रोशन गरासिया, सुंदर (13) पुत्र गोमा गरासिया, रोशन (10) पुत्र मोहा गरासिया सहित दस गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है, जबकि नौ अन्य घायलों का कोटड़ा हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

हादसे के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस की मौजूदगी में शव कोटडा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए, जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें

Jodhpur Accident: जैसलमेर हाईवे पर भीषण हादसा, बस-टैंकर में भिड़ंत, 4 की मौत, 24 घायल, 1 यात्री का पांव कटा

Updated on:
21 Jan 2026 07:06 pm
Published on:
21 Jan 2026 02:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर