उदयपुर

अनूठी पहल : 2 फरवरी को होगा राजपूत समाज का सामूहिक विवाह, शगुन के तौर पर वधू पक्ष से लेंगे 1 रुपया

Udaipur News : राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग की कार्यकारिणी की बैठक में अनूठी पहल हुई। आगामी बसंत पंचमी 2 फरवरी को राजपूत समाज का 26वां सामूहिक विवाह होगा। इसके साथ ही वधू पक्ष से शगुन के तौर पर मात्र एक रुपया लेने का निर्णय लिया गया।

2 min read

Udaipur News : राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को रावजी का हाटा स्थित समाज भवन में हुई। आगामी बसंत पंचमी 2 फरवरी को समाज का 26वां सामूहिक विवाह कराने और वधू पक्ष से शगुन के तौर पर मात्र एक रुपया लेने का निर्णय लिया।

श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में होगा सामूहिक विवाह

सचिव हितेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि समाज भवन में समाज अध्यक्ष संत सिंह भाटी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से समाज का 26वां सामूहिक विवाह बसंत पंचमी पर कराने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष भाटी ने कहा कि इस बार का सामूहिक विवाह काफी नवीनता लिए होगा। इसमें वधू पक्ष से शगुन के तौर पर केवल एक रुपया लिया जाएगा। जबकि वर पक्ष से 21 हजार रुपए की राशि निर्धारित की है। समाज का सामूहिक विवाह श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में होगा।

विभिन्न समितियों का किया जाएगा गठन

महासचिव प्रदीप सिंह भाटी ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर काम शुरू किया जाएगा। बैठक में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रेखा चूंडावत ने कहा कि उनके नेतृत्व में समाज की महिलाओं की एक विशेष टीम गठित की जाएगी, जो व्यापक जन-सम्पर्क कर अधिक से अधिक जोड़ों को भाग लेने हेतु जागरूक करेगी। इसके साथ ही गणपति स्थापना, कलश स्थापना एवं सांस्कृतिक समारोह महिला प्रकोष्ठ की ओर से किया जाएगा।

एक हेल्पलाइन नम्बर शुरू करने की योजना

सचिव हितेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्थान की ओर से अधिक से अधिक जोड़े विवाह बंधन में बंधे इसके लिए रजिस्ट्रेशन और एक हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया जाएगा। इससे कोई भी व्यक्ति कभी भी किसी भी समय सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकेगा।

बैठक में मौजूद रहे कई पदाधिकारी

बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह पंवार, संगठन मंत्री लोकराज सिंह चौहान, प्रदीप सिंह तंवर, रतन सिंह राणावत, प्रभात सिंह तंवर, मनोहर सिंह झाला, सुरेन्द्र सिंह खींची, सपना देवड़ा, टीना सांखला, मनीषा राठौड़, भानु सोलंकी, उप प्रचार-प्रसार सचिव नरेन्द्र सिंह सोलंकी, उप सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंत्री करण सिंह राठौड़ सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।

Published on:
16 Dec 2024 06:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर