6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोचिंग संस्थान हादसे पर डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा की सख्ती, कहा- जांच के लिए बनाई जाएगी समिति

Utkarsh Coaching Update : जयपुर कोचिंग संस्थान हादसे पर डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा का बड़ा बयान। कहा-जांच के लिए एक समिति बनाई जाएगी।

2 min read
Google source verification
Jaipur Coaching institute Accident Deputy CM Prem Chand Bairwa Strictness a committee will be Formed to investigate

Utkarsh Coaching Update : जयपुर में एक कोचिंग संस्थान में रविवार शाम अचानक 10 छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। इसके बाद कोचिंग संस्थान में अफरा-तफरी मच गई। जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। इस हादसे पर राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा का बड़ा बयान आया है। प्रेम चंद बैरवा ने कहा निजी कोचिंग सेंटर में बेहोश छात्रों में अस्पताल में भर्ती किए गए थे। अस्पताल में भर्ती होने के बाद छात्रों की हालत अब स्थिर है। डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने घठना पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि घटना की जांच के लिए एक समिति बनाई जाएगी। जिसे इस घटना का सच उजागर हो सके।

ग्रेटर नगर निगम ने बिल्डिंग की सील, FSL ने लिया पानी का सैंपल

इधर जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग संस्थान में रविवार शाम कक्षा के दौरान अचानक 10 छात्र-छात्राओं के बेहोश होने के मामले में जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्कर्ष कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग को ग्रेटर नगर निगम की टीम ने सील कर दिया है। वहीं FSL की टीम ने यहां के सीवरेज से पानी का सैंपल भी लिया है।

यह भी पढ़ें :Weather Update : अजमेर में वाहनों पर जमी बर्फ, राजस्थान में 5-6 दिन शीत लहर-अति शीत लहर का IMD अलर्ट

विपक्षी पार्टियों ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना

कोचिंग सेंटर मामले में राजस्थान में सियासत गरमा गई। विपक्षी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने भाजपा की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत व टोंक विधायक सचिन पायलट ने सरकार पर जमकर हमला किया। इसके साथ ही नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेकर कोचिंग संचालकों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :जयपुर में सफाई व्यवस्था पर बड़ा अपडेट, नए वर्ष में हैरिटेज निगम करेगा नया प्रयोग

जयपुर कोचिंग संस्थान हादसा के मची अफरातफरी

जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग संस्थान में रविवार शाम कक्षा के दौरान अचानक 10 छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। घटना के बाद कोचिंग संस्थान में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर महेश नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश हुए छात्र-छात्राओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, कक्षा संचालित हो रही थी, तब अचानक छात्रों को एक अजीब सी गंध आई, जिसके बाद उनकी खांसी शुरू हो गई। यह कक्षा कोचिंग संस्थान की दूसरी मंजिल पर चल रही थी। पुलिस ने बताया कि दस जने बेहोश हुए थे। इनमें आठ छात्राएं और दो छात्र हैं। उधर निजी अस्पताल में भर्ती पांच छात्राओं को एसएमएस अस्पताल मेडिकल करवाने ले जाया गया। एंबुलेंस में बैठी छात्राओं का कहना था कि उन्हें गाड़ी में बैठने से परेशानी हो रही है। दो बच्चों को उनके परिजन अन्य निजी अस्पताल ले गए थे।

यह भी पढ़ें :जयपुर में कोचिंग संस्थान में हुई दुर्घटना चिंताजनक, अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार को किया अलर्ट, दी जरूरी सलाह