उज्जैन

जावरा-उज्जैन हाइवे पर भीषण हादसा, पेट्रोल टैंकर और इनोवा के बीच जोरदार भिड़ंत, 4 की मौत, 3 गंभीर

Jaora Ujjain Highway Accident : नागदा स्टेट हाईवे पर भीषण सड़का हादसा हुआ है। भारत पेट्रोलियम के टेंकर से तेज रफ्तार इनोवा कार की भिड़ंत हो गई है। हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।, जबकि 1 युवक ने अस्पताल पहुंचते समय दम तोड़ दिया। वहीं, 3 की हालत अब भी गंभीर है।

2 min read

Jaora Ujjain Highway Accident : ट्रैफिक विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालात ये हैं कि यहां रोजाना सैकड़ों लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो रहे हैं तो वहीं दर्जनों अपनी जान भी गवा रहे हैं। ऐसा ही एक भीषण हादसा शुक्रवार सुबह उज्जैन जिले के अंतर्गत आने वाले नागदा के जावरा-उज्जैन रोड पर स्थित ग्राम बढ़ाओनिया में हुआ है। यहां भारत पेट्रोलियम के टैंकर और इनोवा कार के बीच जोरदार टक्कर में इनोवा सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई है।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए इनोवा कार सवार सभी यात्री इंदौर के रहने वाले थे। शुरुआती जानकारी ये भी सामने आई है कि ये सभी दोस्त हैं और इंदौर से अजमेर जा रहे थे। MP 09 BC 7559 नंबर की इनोवा में चालक समेत 8 लोग सवार। इनमें से 3 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक शख्स ने अस्पताल पहुंचते समय दम तोड़ दिया। वहीं, 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। जबकि, कार सवार एक शख्स सुरक्षित है। है। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए नागदा अस्पताल से उज्जैन के लिए रेफर किया गया है। जबकि, चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहले ही जिला अस्पाल पहुंचाया जा चुका है।

टक्कर इतनी जोरदार थी की कार की छत उड़ गई

भारत पेट्रोलियम के टैंकर क्रमांक RJ 27 GC 2399 और इनोवा कार के बीच आमने सामने हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा की छत ही टूटकर गायब हो गई और कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से फंस गए। फिलहाल, घटना के बाद नागदा पुलिस के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त हुए टैंकर और कार को क्रेन की मदद से सड़क के बीच से हटवाकर साइड में किया गया है। दुर्घटना के चलते सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। फिलहाल, पुलिस यातायात सुचारू कराने में जुटी हुई है।

हादसे का शिकार सभी इंदौर जिले के निवासी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार सभी लोग इंदौर के अलग अलग इलाकों के रहने वाले थे। ये सभी दोस्त बताए जा रहे हैं। इनमें मृतकों के नाम 30 वर्षीय जुबेर पिता जाकिर निवासी इंदौर, 25 वर्षीय समीर पिता रशीद निवासी सांवेर, 25 वर्षीय ओसामा पिता सिद्दीक निवासी इंदौर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य ने नागदा अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

Updated on:
25 Oct 2024 12:26 pm
Published on:
25 Oct 2024 11:34 am
Also Read
View All

अगली खबर