Indian Railway: आने वाले दिनों में प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला-2025 से रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें प्रभावित होंगी।
Indian Railway: आने वाले दिनों में अगर आप ट्रेन से सफऱ करने वाले हैं तो ये आपके काम की खबर है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला-2025 से रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें प्रभावित होंगी।
28 एवं 29 जनवरी तथा 2 एवं 3 फरवरी को डॉ. आंबेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 29 एवं 30 जनवरी तथा 3 एवं 4 फरवरी को प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन प्रयागराज -डॉ. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन को ध्यान में रखकर अतिरिक्त रोक की आवश्यकता को देखते वडोदरा व दाहोद के बीच चलने वाली ट्रेन नं 69233/69234 वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू 22 जनवरी से 5 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
ये भी पढ़ें: साल 2025 में बंद हो जाएंगे 3 तरह के बैंक अकाउंट
यात्रियों की मांग एवं सुविधा को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली हैदराबाद - हिसार एक्सप्रेस का खिरकिया स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव में छह महीने के लिए विस्तार किया गया है। हैदराबाद हिसार एक्सप्रेस का तत्काल प्रभाव से 19 जुलाई, 2025 तक खिरकिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय (10.26 /10.28) बजे होगा।
पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के कपरपुरा- कांटी- पिपरहां खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एवं कपरपुरा-नरकटियागंज खंड के बीच ब्लॉक दोहरीकरण का कार्य के कारण प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।