उज्जैन

बेशर्म बुड्ढा..12 साल की बच्ची को किए गंदे इशारे, बुरी तरह डरी बच्ची…

mp news: डरी बच्ची को दिलासा देकर माता-पिता ने पूछा तो बच्ची ने बताई बुजुर्ग की अश्लील हरकत, पॉक्सो में केस दर्ज...।

less than 1 minute read
Jul 04, 2025
demo pic (सोर्स- पत्रिका फाइल)

mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 83 साल के बुजुर्ग ने अपनी पोती की उम्र की लड़की पर बुरी नजर डालकर बेशर्मी की सारी हदें पार दी। आरोपी का नाम नजीर खान है। उसने अपने ही क्षेत्र में रहने वाली 12 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। बुजुर्ग नजीर ने ना सिर्फ बच्ची के साथ छेड़छाड़ की बल्कि उसे गंदे इशारे भी किए। जिससे बच्ची बुरी तरह डर गई थी।

बेशर्म बुड्ढे ने की बच्ची से अश्लील हरकत

बेशर्म बुड्ढे नजीर खान की छेड़छाड़ व गंदे इशारे करने से बच्ची इस कदर डर गई की उसने अपने आप को घर में बंद कर लिया। डरी-सहमी सी बेटी को माता-पिता ने समझाया और भरोसे में लेकर पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि नजीर खान कई दिनों से उसका पीछा करता है और उसे देखकर गंदे इशारे करता है। 2 जुलाई की शाम भी जब वो छत पर थी तब नजीर खान ने उसे गंदे इशारे किए ।

पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

बच्ची की बात सुनकर परिजन दंग रह गए और तुरंत उसे लेकर पुलिस थाने पहुंची। पुलिस थाने में भी बच्ची ने अपने साथ हुई पूरी हरकत के बारे में बताया जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल बीएनएस की धारा 78, 79 और पाक्सो एक्ट की धारा 9/10 में एफआइआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। टीआई प्रतीक शर्मा ने बताया कि मामला गंभीर है पीड़िता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Published on:
04 Jul 2025 07:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर