उज्जैन

6 दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने गया था युवक, डूबने से मौत

Ujjain News: महाकाल की नगरी उज्जैन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महाकाल दर्शन करने आए 7 दोस्तों की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब शिप्रा नदी में स्नान के दौरान एक दोस्त की डूबने से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jun 25, 2025
ujjain news (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Ujjain News: महाकाल की नगरी उज्जैन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महाकाल दर्शन करने आए 7 दोस्तों की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब शिप्रा नदी में स्नान के दौरान एक दोस्त की डूबने से मौत हो गई। भोपाल निवासी 16 वर्षीय समीर मीणा अपने 6 दोस्तों के साथ उज्जैन पहुंचा था लेकिन बुधवार को हुए एक हादसे में उसकी जान चली गई। मृतक के शव को पोस्टमॉटम के लिए भिजवाया गया है।

गहरे पानी में डूबने से मौत

ये पूरा मामला शिप्रा नदी पर स्थित सिद्ध आश्रम के पास मौजूद घाट का बताया जा रहा है। मां शिप्रा तैराक दल के सचिव संतोष सोलंकी के मुताबिक, भोपाल के इमलिया क्षेत्र का निवासी 16 वर्षीय समीर मीणा अपने 6 दोस्तों के साथ देव दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचा था। दोस्तों के साथ शिप्रा नदी में स्नान के दौरान समीर गहरे पानी में चला गया। घंटों की मशक्कत के बाद उसे नदी से बाहर निकाला गया।

डूबता देख शोर मचाने लगे दोस्त

जानकारी के मुताबिक, समीर को डूबता देख उसके दोस्त शोर मचाने लगे। शोर सुनकर मौके पर मौजूद तैराक दल के कई होमगार्ड जवान वहां पहुंचे। करीब आधें घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला गया। लोगों ने फौरन उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Published on:
25 Jun 2025 02:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर