Explosion in firecracker factory उन्नाव में पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में एक की मौत हो गई। मृतक दूसरे के लाइसेंस पर पटाखा बनाने का कार्य कर रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Explosion in firecracker factory उन्नाव में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया है। घटना के समय बनाए गए पटाखों को सुखाया जा रहा था। इसी दौरान विस्फोट हो गया। जिसकी आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। मौके पर मौजूद एक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। घटनास्थल का निरीक्षण किया। लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। जबकि खेत में काम कर रहा एक किसान भी विस्फोट की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। घटना मौरावां थाना क्षेत्र की है।
उत्तर प्रदेश के मौरावां थाना क्षेत्र के पारा गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। पटाखा बना रहे और शिवचरण निवासी पारा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दूसरे के लाइसेंस पर पटाखा बनाने का काम करता था। बताते हैं करवा चौथ और दिवाली की तैयारी चल रही है। पहले से ही बड़े पैमाने पर पटाखा बनाया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते क्षेत्राधिकारी पुरवा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस जांच में पता चला की लाइसेंस नफीस पुत्र रज्जन के नाम था है। शिवचरण नफीस के लाइसेंस पर ही पटाखा बनाने का काम करवाया था। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस बात की भी जांच की जाएगी की किन परिस्थितियों में विस्फोट हुआ। सुरक्षा मानकों का पालन किया गया कि नहीं।