उन्नाव में रेलवे हादसा होने से बच गया। जब बकरी चरा रहे किशोर ने अपनी लाल टी-शर्ट उतार लहराया और लोको पायलट को रोकने का इशारा किया। इस दौरान करीब 1 घंटे गाड़ी खड़ी रही।
उन्नाव में उस समय बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। जब बारिश के कारण रेल पटरी धस गई। मौके पर बकरी चरा रहे किशोर ने यह देखा तो सावधान हो गया। उसी समय उन्नाव की तरफ से ट्रेन आती दिखाई पड़ी। युवक ने तत्काल अपनी शर्ट उतार कर ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया। ड्राइवर ने भी सतर्कता बरती और गाड़ी को रोक दिया। मौके पर पहुंची इंजीनियरिंग टीम ने रेल ट्रैक को सही किया। इस दौरान ट्रेन लगभग 1 घंटे खड़ी रही। मामला सफीपुर - ऊगू के बीच का है। थानाध्यक्ष जीआरपी ने बताया रेल ट्रैक ठीक होने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव और बालामऊ के बीच चलने वाली 54336 अपनी स्पीड में धड़धड़ाते चली जा रही थी। सफीपुर से यह ट्रेन 16.44 पर आगे के लिए रवाना हुई। इसी बीच अगला स्टॉपेज ऊगू था। लेकिन इसके पहले बकरी चरा रहे सृजन मिश्रा ने देखा कि रेलवे ट्रैक की मिट्टी धसी हुई है। उसने तत्काल अपनी लाल टी-शर्ट उतार कर बालामऊ पैसेंजर के चालक को सतर्क किया। बालामऊ पैसेंजर के चालक ने भी अपनी गाड़ी रोक दी। अचानक गाड़ी रुकने से यात्री भी घबरा गए।
बालामऊ पैसेंजर के चालक ने रेल ट्रैक धसने के विषय में जानकारी प्राप्त की। अंडरपास के नीचे की मिट्टी बह गई थी। जिसके कारण ट्रैक खतरे की हो गई थी। इस संबंध में कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर रेलवे इंजीनियरिंग स्टाफ मौके पर पहुंच गया और मरम्मत कर शुरू किया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब तीन स्लीपर के नीचे की मिट्टी गायब थी। जिन्हें ठीक कर दिया गया है। इसके बाद कानपुर से बालामऊ जा रही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। बकरी चरा रहे किशोर की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से बच गया।