Telangana tunnel collapse incident update तेलंगाना के नागरकुरनूल श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए अभियान जारी है। जिसमें पंजाब, झारखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर के रहने वाले श्रमिक फंसे हैं। लेकिन अब परिवार वाले भी निराश हो रहे हैं।
Telangana SLBC tunnel collapse incident update तेलंगाना के नागर कुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) में बचाव कार्य अभी भी जारी है। यहां पर 22 फरवरी को सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह गया था। जिससे अंदर काम कर रहे आठ कर्मचारी फंस गए थे। अब जबकि 3 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में परिजन भी निराश होते जा रहे हैं। सुरंग में उन्नाव के मनोज कुमार द्विवेदी के साथ कुल आठ श्रमिक फंसे हुए हैं। राहत और बचाव दल खड़ी मशक्कत कर रहा है। लेकिन श्रमिक अभी दूर हैं। अभी अभियान लंबा चलने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ के रहने वाले मनोज कुमार द्विवेदी जेपी हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कंपनी में इंजीनियर के पद पर तैनात है। बीते 22 फरवरी को श्रमिकों के साथ सुरंग के काम में लगे हुए थे। इसी बीच अचानक निर्माणाधीन सुरंग की छत धस गई। जिसमें सभी श्रमिक फंस गए। इनमें मनोज कुमार के साथ अनुज साहू, संतोष साहू, संदीप साहू, जेगता जेस निवासी झारखंड, गुरप्रीत सिंह निवासी पंजाब, सनी सिंह निवासी जम्मू कश्मीर शामिल है।
उन्नाव के बांगरमऊ में मनोज कुमार द्विवेदी के घर पर कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मनोज की पत्नी स्वर्णालता अपने भाई के साथ एसएलबीसी प्रोजेक्ट स्थल पर पहुंच चुकी है। बचाव कर में एनडीआरएफ के साथ सी भी लगी है। फिलहाल घर वालों को राहत एवं बचाव दल से काफी उम्मीदें है। लेकिन समय बीतने के साथ उम्मीदें भी कम होती जा रही है। 9 मीटर वाली सुरंग में कीचड़ जमा हुआ है। जिसे निकालने का काम चल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत और बचाव का की स्वयं निगरानी कर रहे हैं।