उन्नाव

Leave for women teachers आज महिला शिक्षिकाओं को विशेष अवकाश, जानें वजह

Special leave for female teachers कल परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं को विशेष अवकाश घोषित किया गया है। लेकिन विद्यालय अपने समय से खुलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका में यह जानकारी दी गई है।

less than 1 minute read
Oct 12, 2025
फोटो सोर्स- पत्रिका वीडियो ग्रैब

Today Ahoi Ashtamiwomen teachers get special leave उन्नाव में आज बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं को विशेष अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन महिलाएं दिन भर व्रत रहकर शाम को तारों को अर्ध्य देकर बेटे के लिए पूजा अर्चना करती है, अहोई माता की पूजा करती है। लेकिन विद्यालय अपने समय से खुलेगा और पुरुष शिक्षक विद्यालय का कामकाज देखेंगे। विद्यालय अपने समय से खुलेगा और बंद होगा।

ये भी पढ़ें

लोको पायलट की पत्नी का चांद रेलवे स्टेशन पर निकला, पति को चलनी में देखा, तोड़ा व्रत

13 अक्टूबर को अहोई अष्टमी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 13 अक्टूबर सोमवार को अहोई अष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं अहोई माता की पूजा अर्चना करती है। दिन भर व्रत रहती है और रात में तारे को अर्ध्य देकर बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। इस पावन अवसर पर महिलाएं अहोई माता की कथा पड़ती है और सुनती है। पंडित दुर्गा शंकर के अनुसार अहोई अष्टमी का तारा रात को रात को 7.32 पर निकलेगा।

महिला शिक्षिकाओं को विशेष अवकाश

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाली महिला शिक्षकों को अहोई अष्टमी के अवसर पर विशेष अवकाश दिया जाएगा। लेकिन विद्यालय अपने समय से खुलेगा और पठन-पाठन का कार्य होगा। यह छुट्टी केवल महिलाओं के लिए घोषित की गई है।

Updated on:
13 Oct 2025 05:51 am
Published on:
12 Oct 2025 05:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर