Special leave for female teachers कल परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं को विशेष अवकाश घोषित किया गया है। लेकिन विद्यालय अपने समय से खुलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका में यह जानकारी दी गई है।
Today Ahoi Ashtamiwomen teachers get special leave उन्नाव में आज बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं को विशेष अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन महिलाएं दिन भर व्रत रहकर शाम को तारों को अर्ध्य देकर बेटे के लिए पूजा अर्चना करती है, अहोई माता की पूजा करती है। लेकिन विद्यालय अपने समय से खुलेगा और पुरुष शिक्षक विद्यालय का कामकाज देखेंगे। विद्यालय अपने समय से खुलेगा और बंद होगा।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 13 अक्टूबर सोमवार को अहोई अष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं अहोई माता की पूजा अर्चना करती है। दिन भर व्रत रहती है और रात में तारे को अर्ध्य देकर बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। इस पावन अवसर पर महिलाएं अहोई माता की कथा पड़ती है और सुनती है। पंडित दुर्गा शंकर के अनुसार अहोई अष्टमी का तारा रात को रात को 7.32 पर निकलेगा।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाली महिला शिक्षकों को अहोई अष्टमी के अवसर पर विशेष अवकाश दिया जाएगा। लेकिन विद्यालय अपने समय से खुलेगा और पठन-पाठन का कार्य होगा। यह छुट्टी केवल महिलाओं के लिए घोषित की गई है।