लखनऊ

मंगाई गई नोट गिनने की मशीन, बक्शों में भरने पड़े नोट, जानें सीजीएसटी कार्यवाई में क्या हुआ

सीजीएसटी की टीम की कार्रवाई सिर्फ कानपुर में पियूष जैन तक ही सीमित नहीं रही थी। कानपूर की बड़ी कार्रवाई के बाद कन्नौज में भी टीम ने छापेमारी की थी। यहां जीएसटी की विजिलेंस टीम ने शहर के होली मोहल्ला स्थिल इत्र कारोबारी रानू मिश्रा के घर व कारखानों में जांच की थी। रानू मिश्रा पान मसाला और नमकीन बनाने वाला कंपनियों को इत्र कंपाउंड की सप्लाई करती थी। जांच में टीम ने कुछ दस्तावेज जब्त किए थे। जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने खाद्य तेल निर्माता और पान मसाले की पैकेजिंग करने वाली फैक्ट्री पर भी छापा मारा था।

2 min read
Apr 13, 2022

लखनऊ. कर चोरी व कालेदन के खिलाफ सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट (CGST) सक्रिय नजर आ रहा है। सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स की टीम ने हमीरपुर में दयाल पान मसाला के निर्माता जगत गुप्ता के आवास पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान टीम को बड़ी मात्रा में कैश मिला है साथ ही व्यवसाइक दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई है। यह पहला मामला नहीं है जब सीजीएसटी की टीम ने छापेमारी कर कैश बरामद किया है। इससे पहले टीम ने कानपुर के कारोबारी पियूष जैन के ठिकानों पर छापे का बड़ी मात्रा में कैश, सोना, चंदन का तेज जैसा कीमती सामान बरामद किया था।

सीजीएसटी की टीम की कार्रवाई सिर्फ कानपुर में पियूष जैन तक ही सीमित नहीं रही थी। कानपूर की बड़ी कार्रवाई के बाद कन्नौज में भी टीम ने छापेमारी की थी। यहां जीएसटी की विजिलेंस टीम ने शहर के होली मोहल्ला स्थिल इत्र कारोबारी रानू मिश्रा के घर व कारखानों में जांच की थी। रानू मिश्रा पान मसाला और नमकीन बनाने वाला कंपनियों को इत्र कंपाउंड की सप्लाई करती थी। जांच में टीम ने कुछ दस्तावेज जब्त किए थे। जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने खाद्य तेल निर्माता और पान मसाले की पैकेजिंग करने वाली फैक्ट्री पर भी छापा मारा था। टीम के अधिकारी गणपति रोड कैरियर के मालिक प्रवीण जैन और शिखर पान मसाला के एक ठिकाने पर भी पहुंची थी। विधानसभा चुनाव से पहले सीजीएसटी की टीम ने कई व्यापारियों को निशाना बनया ता वहीं अब चुनाव के बाद एक बार फिर सीट सीजीएसटी की टीमें सक्रिय हो गई हैं।

15 घंटे चले छापेमारी

हमीरपुर में 15 घंटे तक चली छापेमारी में जो दस्तावेज मिले उसमे कई कमियां मिली हैं। व्यवसायी के घर से भारी मात्रा में कैस बरामद किया गया है। बरामत कैश टीम तीन बक्सों में भरकर ले गई है। जानकारी मिली है कि छापेमारी में टीम को करीब छह करोड़ रुपये मिले हैं जिसे गिनने के लिए टीम को नोट गिनने वाली मशीनें मंगानी पड़ी। मंगलवार सुबह करीब छह बजे पांच गाड़ियों में सवार होकर टीम व्यवसायी के घर पर छापा मारने पहुंची। टीम के पहुंचते ही घर पर मौजूद लोगों ने घर के मुख्य द्वार को बंद कर दिया जिसे काफी देर तक नहीं खोला गया।

पियूष के यहां बरामद हुए थे 194 करोड़ रुपये

CGST इंटेलिजेंस महानिदेशालय ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कानपुर के इत्र व्यवसायी के यहां से 194 करोड़ से ज्यादा रुपये जब्त किए। व्यापारी के कानपुर और कन्नौज आवास से 194.45 करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी, 23 किलो सोना, 600 किलो चंदन की लकड़ी बरामद कई गई थी। कार्रवाई के बाद पीयूष जैन ने खुद स्वीकार किया था कि उसके ठिकानों से बरामद नकदी बिना कर चुकाए माल की बिक्री से संबंधित थी।

Updated on:
13 Apr 2022 03:08 pm
Published on:
13 Apr 2022 03:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर