यूपी न्यूज

Good news स्कूल की छुट्टी को लेकर बड़ी खबर: जानें अब कब खुलेगा विद्यालय

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने भीषण गर्मी, लू और चिलचिलाती धूप को देखते हुए छुट्टी बढ़ाने की घोषणा की। लेकिन शर्तों के साथ यह छुट्टी दी गई है। शासकीय कार्य को पहले की तरह निभाना पड़ेगा।

less than 1 minute read
Jun 20, 2024

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए डीएम गौरांग राठी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए छुट्टी की घोषणा की है। आंगनबाड़ी केंद्र बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन है। इन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 27 जून तक पहले ही छुट्टी घोषित की गई है। नए आदेश के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र के छात्रों के लिए यह छुट्टी रहेगी। इसकी जानकारी निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों को भी दी गई है।

जिले में अभी भी भीषण गर्मी, तेज धूप और लू चल रही है। जिसको देखते हुए डीएम ने एक बार फिर छुट्टी का आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की गई है। आदेश के अनुसार बीते 31 मई को दिए गए आदेश के अनुसार 1 जून से 15 जून के बीच छुट्टी की घोषणा की गई थी। लेकिन अभी भी गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। जिसको देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दिनांक 27 जून 2024 तक बंद कर दिया गया था।

आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को भी 27 जून तक अवकाश घोषित किया है। इस दौरान आंगनबाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, सहायिका अपने समस्त दायित्व और शासकीय कार्यों का संपादन पहले की तरह करेंगी।

Updated on:
24 Jun 2024 05:52 am
Published on:
20 Jun 2024 10:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर