Unnao: महाभारत काल के शिवलिंग को एक यवक ने खंडित कर दिया है। कुल्हाड़ी से उसने शिवलिंग को तोड़ दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ?
Unnao: उन्नाव जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर पुरवा स्थित बिल्लेश्वर महादेव मंदिर और बिहार थाना क्षेत्र के वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में तीन शिवलिंग तोड़े जाने की घटना सामने आई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में गहरा आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी अवधेश कुर्मी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। विशेष रूप से वनखंडेश्वर महादेव मंदिर, जो महाभारत काल का बताया जाता है, में दो शिवलिंग तोड़े जाने की घटना ने भक्तों के बीच गहरा रोष पैदा कर दिया है।
बिलेश्वर महादेव मंदिर में कथित तोड़फोड़ पर एएसपी अखिलेश सिंह ने कहा कि आज सुबह हमें पुरवा स्थित बिलेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग तोड़ने की सूचना मिली। जांच करने पर पता चला कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति जिसका नाम अवधेश कुर्मी है जो यहीं का रहने वाला है। अवधेश ने बतया कि उसकी पत्नी लंबे समय से बीमार थी और गुस्से में आकर उसने शिवलिंग को तोड़ दिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
यह माना जाता है कि यह मंदिर द्वापर युग में स्थापित किया गया था और इसका धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व अत्यंत गहरा है। शिवलिंग के टूटने की इस घटना ने श्रद्धालुओं की भावनाओं को आघात पहुंचाया है, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल व्याप्त है।
तहसील मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर, मौरावां रोड से लगभग 400 मीटर पूर्व स्थित बिलेश्वर महादेव मंदिर में एक घटना सामने आई। सुबह 6:00 बजे, वजीरगंज निवासी मनीष (पुत्र शैलेंद्र मिश्रा) पूजा करने पहुंचे। उस समय शिवलिंग पूरी तरह ठीक अवस्था में था। लेकिन करीब 7:00 बजे, जब पंकज (पुत्र मनीराम) पूजा करने आए, तो उन्होंने देखा कि शिवलिंग के टुकड़े टूटकर दूर-दूर बिखरे हुए हैं।