UP Education Distribute: उत्तर प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 मई को 543 नवचयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। यह आयोजन लखनऊ के लोकभवन में होगा, जिससे युवाओं को रोजगार और विद्यालयों को योग्य शिक्षक मिल सकेंगे।
UP Education Distribute Appointment Letter : उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 मई को लखनऊ के लोकभवन स्थित सभागार में 543 नवचयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस समारोह में 494 सहायक अध्यापक और 49 प्रवक्ता शामिल होंगे, जिन्हें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के विज्ञापन-2018 और 2020 के माध्यम से चयनित किया गया है।
शिक्षा विभाग की तैयारी: माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को समय पर समारोह में पहुंचने के लिए सूचित कर दिया गया है। समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सरकार की प्रतिबद्धता: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शिक्षा और रोजगार को प्राथमिकता दी है। मिशन रोजगार के तहत अब तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं। शिक्षा विभाग में भी बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती की गई है, जिससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने में मदद मिली है।
पिछले कुछ वर्षों में योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई सुधार किए हैं। सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे को बेहतर करने, शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने, और नई शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के जरिए सरकार एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा रही है।