8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Land Record: अब एक क्लिक में मिलेंगे जमीन के कागजात: यूपी में 121 करोड़ से होगा भू-अभिलेखों का डिजिटल कायाकल्प

UP Digital Land Record: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजिटल इंडिया' विजन को साकार करने के लिए प्रदेशभर के भू-अभिलेखों को डिजिटल रूप से आधुनिक बनाने की योजना शुरू की है। इस परियोजना के तहत 121 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे नागरिकों को भूमि संबंधी दस्तावेजों की आसान और पारदर्शी पहुँच सुनिश्चित होगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 07, 2025

121 करोड़ से प्रदेश भर के भू-अभिलेखों का होगा डिजिटल आधुनिकीकरण

UP Govt Initiative: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के भू-अभिलेखों को डिजिटल रूप से आधुनिक बनाने के लिए 121 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है। यह पहल केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (DILRMP) के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य भूमि से संबंधित सेवाओं को सुव्यवस्थित करना, नौकरशाही बाधाओं को समाप्त करना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में 7 मई को ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल: नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह

एक क्लिक पर दस्तावेज होंगे उपलब्ध

सीएम योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि जनता की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश के भू-अभिलेखों का डिजिटलीकरण किया जाए। इस योजना के अंतर्गत जमीन से जुड़े सभी अभिलेख जैसे भू-नक्शा, खतौनी और खसरा को डिजिटल माध्यम से आमजन तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए विस्तृत डाटा बैंक बनाया जाएगा। इससे भूमि से संबंधित दस्तावेज एक क्लिक में उपलब्ध हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक युद्ध का बजा सायरन, जमीन पर लेट गए लोग... Mock Drill में जवानों ने ऐसे किया बचाव

121 करोड़ में होगा आधुनिक ढांचा तैयार

डिजिटल इंडिया भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत भारत सरकार ने कुल 121 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इसमें से अब तक 46 करोड़ 45 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। शेष 74 करोड़ 64 लाख रुपये जल्द ही अवमुक्त किए जाएंगे।

मॉडर्न रिकॉर्ड रूम और स्पेशल सेल का गठन

इस परियोजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में आधुनिक अभिलेख कक्ष (मॉडर्न रिकॉर्ड रूम) की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही डीआईएलआरएमपी सेल भी गठित की जाएगी, जो इस कार्य को क्रियान्वित करेगी। इसके अलावा विशेष कंप्यूटर प्रयोगशाला व डाटा बैंक भी बनाया जाएगा। इसके जरिए भू-अभिलेखों तक आम जनता की पहुंच को आसान बनाने का मार्ग सुनिश्चित किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने 'पार्किंग नियमावली 2025' को दी मंजूरी: शहरी पार्किंग व्यवस्था में आएगा क्रांतिकारी बदलाव

जनता की सुविधा के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट

जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग ने एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है जिसको क्रियान्वित करने की प्रक्रिया धरातल पर उतारी जा रही है। इस कार्य को पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के गठन की प्रक्रिया जारी है। प्रक्रिया पूरी होने पर योजना के अंतर्गत निर्धारित सभी कार्यों का निष्पादन समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से हो सकेगा।