यूपी न्यूज

UP Weather: प्रदेश में बूंदाबांदी और तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना, देखें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

UP Weather: मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और तेज हवा चल सकती है। कुछ जगहों पर बिजली गिरने की संभावना भी है।

less than 1 minute read

UP Weather:  उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। मंगलवार को तेज धूप से लोग परेशान रहे, जबकि बुधवार को लखनऊ सहित कई इलाकों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने युपी के कई इलाकों में बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना जताई है। इसके अलावा प्रदेश में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना

गुरुवार से शुक्रवार के बीच दक्षिण-पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले 24 घंटों में बुंदेलखंड और प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने बुधवार से गुरुवार के बीच प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर और बलिया सहित कानपुर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।

Published on:
02 Apr 2025 10:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर