वास्तु टिप्स

व्यापार में हो रहा घाटा तो आजमाएं तुलसी के पत्ते का ये उपाय, आपकी ओर खिंचने लगेगा पैसा

Basil Leaves Remedy: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पूजनीय माना जाता है। मान्यता है कि अगर तुलसी का पौधा (tulsi plant astrology) आपके घर में रहे तो इससे आपका भाग्य चमकता है। इसके साथ ही घर के वास्तु दोष और कठिनाइयां भी दूर होती हैं। आइये जानते हैं तंत्रशास्त्र में तुलसी के उपाय, जो किस्मत चमका सकते हैं।

2 min read
Jun 13, 2025
tulsi plant astrology: तुलसी के पत्ते के ज्योतिषीय उपाय (Photo Credit: Freepik And Patrika Design)

Tulsi Plant Astrology: ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय है, इसलिए तुलसी पूजनीय और बेहद चमत्कारिक है । वहीं, स्वास्थ्य के लिहाज से भी तुलसी का सेवन करना काफी लाभदायक होता है । आइये जानते हैं तुलसी के उपाय

पारिवारिक कलह दूर करने का उपाय

तंत्र शास्त्र के अनुसार प्रतिदिन रसोई घर में कुछ तुलसी के पत्ते रख दें। ऐसा करने से परिवार में कलह का अंत हो जाएगा। तंत्र शास्त्र के अनुसार यह उपाय करने पर घर में सुख शांति रहती है। वहीं, सदस्यों के बीच रिश्ते में मिठास बढ़ती है ।


तुलसी का नहाने के पानी से जुड़ा उपाय


इसके अलावा घर के सभी सदस्य नहाने के दौरान पानी में तुलसी के कुछ पत्ते डाल दें। इससे प्रेम भाव बढ़ता है और कलह से मुक्ति मिलती है।


नजर या मानसिक परेशानी का उपाय


अगर आपके घर के छोटे बच्चों को अक्सर बुरी नजर लग जाती है या फिर कोई सदस्य मानसिक रूप से परेशान रहता हो तो तुलसी के कुछ पत्तों और सात काली मिर्च को अपनी मुट्टी में लेकर 21 बार उसके शरीर पर ऊपर से नीचे तक वार लें । साथ ही ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।


इसके बाद तुलसी पत्ता और काली मिर्च को उस व्यक्ति को खाने के लिए दे दें, फिर उसे उल्टा करके पांव के तलवों को किसी कपड़े से 7 बार झाड़ लगा दें. इससे सभी कष्ट दूर हो जाते है ।

तुलसी के इस उपाय से व्यापार में नहीं होगा कभी घाटा


व्यापार में हमेशा आपको घाटा हो रहा है तो आप तुलसी के कुछ पत्तों को तीन दिनों तक पानी में रख दें। इसके बाद इस पानी को अपने कार्यस्थल पर छिड़क दें। ऐसा करने से व्यापार में फायदा पहुंचता है।

धन की कमी दूर करने का उपाय


तुलसी मंगल ग्रह के साथ जुड़ी हुई है। ऐसे में आप अपने पर्स या फिर आलमारी में एक तुलसी का पत्ता रख लें, इससे पैसा आपकी ओर आकर्षित होने लगेगा । इसके अलावा आप जहां पैसा का लेखा जोखा रखते हैं, वहां भी कुछ तुलसी के पत्ते रख दें, ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है।

नौकरी छूटने का डर करेगा कम, प्रमोशन का बढ़ेगा चांस

बाजार की मंदी के कारण नौकरी छूट जाने का डर सता रहा है या फिर आपका प्रमोशन पिछले कई दिनों से रूका है तो गुरुवार को तुलसी के पौधे को पीले कपड़े में बांधकर अपने कार्यस्थल पर रख दें।


इसके अलावा सोमवार के दिन सुबह-सुबह सफेद कपड़े में तुलसी के 16 बीजों को ऑफिस की मिट्टी में दबा दें । इस उपाय से आपके नौकरी छूट जाने का डर दूर होगा, साथ ही आपके प्रमोशन के चांस बढ़ जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर