वाराणसी

वाराणसी में जीजा-साले की दर्दनाक मौत, शव के टुकड़े पॉलीथिन में भरकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई पुलिस…परिवार में मचा कोहराम

वाराणसी में तेज रफ्तार लोडर ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली। गुरुवार देर रात बाजार से घर लौट रहे जीजा, साले को एक अनियंत्रित लोडर रौंदते हुए निकल गया।

less than 1 minute read
Dec 26, 2025
फोटो सोर्स: इमेज, दर्दनाक सड़क हादसा

गुरुवार देर रात चोलापुर थानाक्षेत्र के वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार जीजा-साले को रौंदते हुए भाग निकला। हादसा इतना वीभत्स था कि की दोनों के शव टुकड़ों में बंटकर सड़क पर बिखर गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरे लाश के टुकड़ों को समेटा। टुकड़ों को पॉलिथीन में भरकर मोर्चरी भिजवाया। साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बदहवास हालत में परिजन मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें

दो मौतों से मचा कोहराम: युवक का खौफनाक कदम, युवती के सर पर मारी गोली, स्वयं फांसी पर झूला

पेट्रोल पंप पर मुड़ते ही रौंदते हुए निकल गया लोडर

जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के रहने वाले नितीश राजभर वाराणसी के जगदीशपुर चोलापुर में गए थे। नतीश अपने साले दीपक राजभर के साथ 10 बजे के बाद दोनों घर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए दीपक ने बाइक मोड़ी और दोनों टिसौरा पेट्रोल पंप की ओर बढ़े।

लोडर में फंस कर मांस के लोथड़ों में सड़क पर बिखरे शव

टिसौरा पेट्रोल पंप के पास बाइक मोड़ते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों लोडर में फंस गए और पहियों के नीचे आ गए। चालक दोनों को रौंदते हुए मौके से भाग गया। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों की पहचान की और परिजनों को सूचना दी। जीजा-साले की एक साथ मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर में बाइक सवार डकैतों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों ओर से चली गोलियां

Published on:
26 Dec 2025 08:24 am
Also Read
View All

अगली खबर