वाराणसी

और बरामद हो गया आई फोन…पुलिस पड़ी सुस्त तब लेडी इंजीनियर ने खुद ही ट्रेस कर खोज निकाला मोबाइल चोर का ठिकाना

मुंबई के घाटकोपर निवासी उमेश गुप्ता की पुत्री अंकिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वह नया साल मनाने के ल‍िए बनारस आई हुईं थीं। बीते सोमवार की शाम को अस्सी घाट क्षेत्र में भीड़ का फायदा उठाकर एक चोर उनका करीब दो लाख रुपये कीमत का आई फोन मोबाइल छीनकर फरार हो गया।

less than 1 minute read
Jan 03, 2026
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, भेलूपुर थाना

वाराणसी में नए साल के दौरान अस्सी घाट पर भारी भीड़ इकठ्ठा थी इस बीच मुंबई की सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकिता गुप्ता का लगभग दो लाख का आई फोन एक मोबाइल चोर ने ठिकाने लगा दिया। अंकिता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मोबाइल का बिल, दस्तावेज और ईएमआई नंबर पुलिस को सौंपा। लेकिन पुलिस ने लोकेशन ट्रेस नहीं की और आरोपी की तलाशी भी नहीं ली।

ये भी पढ़ें

घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची से गैंगरेप… 3 मंजिल से फेंका, पुलिस ने दो युवकों का किया एनकाउंटर

पुलिस की ढिलाई देख, अंकिता खुद ही ट्रेस करने लगी मोबाइल

मोबाइल में मौजूद महत्वपूर्ण जानकारियां होने के कारण अंकिता ने खुद ही तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए मोबाइल ट्रेस करना शुरू कर दिया। उन्होंने मोबाइल ट्रेसिंग एप की मदद से खुद चोर की लोकेशन पता की। इसके बाद, उन्होंने लोकल लोगों के साथ मिलकर आरोपी के ठिकाने की खोज शुरू की। अगले दिन सुबह पांच बजे अंकिता फिर उसी इलाके में पहुंचीं। इस बार स्थानीय लोग भी उनके साथ थे। पता चला कि संदिग्ध युवक जीटी रोड पर किराए के मकान में रहता है। मकान मालिक ने ताला खोलने में मदद की।

संदिग्ध चोर के अड्डे पर कालोनीवासियों के साथ पहुंची

इस दौरान चोर भले ही फरार हो गया, लेकिन कमरे में 15 से 20 महंगे मोबाइल मिले। अंकिता ने अपना आईफोन तुरंत पहचान लिया। अंकिता ने रात 2 बजे भी खुद मौके पर रहकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मोबाइल जब्त कर लिए। इंस्पेक्टर भेलूपुर सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। अंकिता की यह सूझबूझ वाराणसी में काफी चर्चा बटोर रही है।

ये भी पढ़ें

गोरखपुर में सांप और बिच्छू वाली चोरनिया, नए साले के जश्न में पुलिस ने दबोचा 36 चोरनी और चार चोर

Published on:
03 Jan 2026 04:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर