Asaduddin Owaisi in Varanasi: वाराणसी में हुई PDM की पहली जनसभा में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस के खिलाफ जमकर निशाना साधा।
Asaduddin Owaisi in Varanasi: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान पहुंचे। वहां वह अपनी ओरिजिनल जुबान पर आ गए। उन्होंने बताया कि 17 करोड़ मुसलमान घुसपैठी हैं और वह ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं। मोदी की एक ही गारंटी है मुसलमानों से नफरत…।” यह बात उन्होंने 25 अप्रैल की रात को वाराणसी में पीडीएम न्याय मोर्चा की जनसभा में कही है।
ओवैसी ने कहा, “पीएम की दूसरी गारंटी है संविधान बदलना। तीसरी गारंटी है गरीब और पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करना। पिछड़ों और मुसलमानों के बारे में कुछ पूछने पर अखिलेश यादव कुछ बोल नहीं पाते हैं। पूर्व सांसद को हथकड़ी में गोली मारी जाती है। उनके MLA जेल जाते हैं। मदरसों के बंद कराने की बात आती है, मगर अखिलेश यादव की जुबान से एक शब्द नहीं निकलता।
ओवैसी ने कहा, “उत्तर प्रदेश की जेलों में सबसे ज्यादा दलित, पिछड़ा, आदिवासी और मुसलमान हैं बुलडोजर से घर हमारा तोड़ा जाता है। पैर में गोली हमारे मारी जाती है और जेल में जहर हमें दिया जाता है। इसलिए हम चाहते हैं कि हम सिर्फ वोट डालने वाले न रह जाएं। हम वोट लेने वाले भी बनें। सपा या कांग्रेस ने कभी हम लोगों के साथ न्याय नहीं किया। हमने तीन तलाक और CAA का खुलकर विरोध किया। हम यूपी की राजनीति के एक बड़े तबके के लिए एक विकल्प लेकर आए हैं। सपा और भाजपा से छुटकारा पाना है तो पीडीएम न्याय मोर्चा को मजबूत करना होगा।”