वाराणसी

हिन्दू ह्रदय सम्राट होने के नाते नरेंद्र मोदी को उठाना चाहिए मजबूत कदम…स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने दिया बयान 

Swami Jitendrananda Saraswati: बांग्लादेश में हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बयान दिया है। उन्होंने क्या कहा आइये बताते हैं ? 

less than 1 minute read
Dec 01, 2024
Swami Jitendrananda Saraswati

Swami Jitendrananda Saraswati: बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं पर हो रही हिंसा और ISKCON पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बयान दिया है। उन्होंने सरकार से मजबूत कदम उठाने की बात की है।

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने क्या कहा ? 

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि स्वाभाविक है 05 अगस्त को शेख हसीना को सत्ता से हटाने के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में जिस प्रकार के षड़यंत्र और साजिश बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रही है इसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाना चाहिए।

जिसे शांति पुरस्कार दिया वो हत्याएं करा रहा है 

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने आगे कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है UNO के व्यवहार पर। अमेरिक के व्यवहार पर। जिन लोगों ने शांति का नोबेल पुरस्कार मोहम्मद यूनुस को दिया वो हिन्दुओं के हत्या कराने के लिए हिन्दू जेनोसाइड के लिए आमादा है।

भारत उठाए मजबूत कदम 

ऐसी परस्थितियों में भारत सरकार को मूक दर्शक नहीं बनना चाहिए। भारत सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए। हम यह नहीं तय करने वाले हैं की क्या कदम उठाएं ? परंतु नरेंद्र मोदी हिन्दू ह्रदय सम्राट हैं तो हिन्दू ह्रदय सम्राट होने के नाते और पूरी दुनिया के 129 देशों में रहने वाले हिन्दुओं के एकमेव संरक्षक होने के नाते उन्हें बांग्लादेश के हिन्दू सुरक्षा के लिए कदम उठानें चाहिए।  

Also Read
View All

अगली खबर