वाराणसी

Varanasi News: नेपाली भाषा का अपमान करना छात्र को पड़ा भारी; सिक्किम विश्वविद्यालय का स्टूडेंट गिरफ्तार

Varanasi News: नेपाली भाषा का अपमान करने के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है। छात्र सिक्किम विश्वविद्यालय में पढ़ता है। मामले की जांच की जा रही है।

less than 1 minute read
Aug 20, 2025
CG Police Investigation: 1620 क्विंटल गांजा व नशीले पदार्थ नष्ट, 83 आरोपी कैद की सजा पाए(photo-patrika)

Varanasi News: सिक्किम विश्वविद्यालय के एक छात्र ने नेपाली भाषा का अपमान किया। छात्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी छात्र को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। नेपाली भाषा राज्य में व्यापक रूप से बोली जाती है।

ये भी पढ़ें

ना आव देखा ना ताव दबंगों ने चढ़ा दी शख्स पर कार; घटना का लाइव CCTV फुटेज देखकर कांप जाएगी रूह

आरोपी छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुछ स्थानीय छात्रों द्वारा रानी पूल थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने छात्र राज शेखर यादव को पूछताछ के लिए विश्वविद्यालय परिसर से हिरासत में लिया। बाद में वाराणसी निवासी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।

विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

मास्टर ऑफ कॉमर्स के प्रथम सेमेस्टर के छात्र यादव पर 15 अगस्त को WhatsApp पर एक मैसेज पोस्ट करने का आरोप है, जिसमें दावा किया गया था कि नेपाली एक विदेशी भाषा है और इसे बोलने वालों को "नेपाल चले जाना चाहिए।" पीटीआई के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची के तहत मान्यता प्राप्त

सिक्किम विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष अनूप रेग्मी के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस दोनों को इस घटना की सूचना दी गई। संगठन ने एक बयान भी जारी किया जिसमें यादव के शब्दों की निंदा करते हुए उन्हें "विश्वविद्यालय के भीतर शांति और सद्भाव के लिए विभाजनकारी और हानिकारक" बताया गया। संगठन ने आगे जोर देकर कहा कि नेपाली ना केवल सिक्किम में व्यापक रूप से बोली जाती है, बल्कि भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची के तहत भी मान्यता प्राप्त है।

ये भी पढ़ें

घर के बाहर साइकिल लिए खड़े बच्चों को कार ने रौंद डाला; रोंगटे खड़े करने वाली वारदात का देखें CCTV फुटेज

Published on:
20 Aug 2025 04:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर