वाराणसी

महाकुंभ हादसे में 82 मौतों के दावे पर केशव प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया, वाराणसी में क्या बोले डिप्टी सीएम?

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। सरकार की ओर से बताया गया था कि हादसे में 37 श्रद्धालुओं की मौत हुई। अब इस मामले में नई बहस छिड़ गई है।

less than 1 minute read
Jun 12, 2025
केशव प्रसाद मौर्य यूपी में डिप्टी सीएम हैं। (Pic Source : keshav Prasad Maurya 'X')

उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। वाराणसी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों ने जब एक मीडिया रिपोर्ट और मौतों की संख्या के दावे को लेकर सवाल किया तो डिप्टी सीएम ने कहा कि “आप लोग कोई भी खबर चला दें और हम तुरंत उस पर प्रतिक्रिया दें, ये उचित नहीं। ये घटना बेहद दुखद थी और हर प्रभावित परिवार की यथासंभव मदद की गई है।”

एक दिव्य और भव्य आयोजन था महाकुंभ: केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महाकुंभ एक दिव्य और भव्य आयोजन था, जिसमें 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य लाभ कमाया। उन्होंने माना कि एक दर्दनाक हादसा जरूर हुआ था, जिससे सभी को दुख पहुंचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय ही इस पर गहरी संवेदना जताई थी और सरकार ने प्रभावित परिवारों के लिए हरसंभव सहायता भी सुनिश्चित की थी।

डिप्टी सीएम ने दोहराया कि सरकार की पूरी कोशिश रहती है कि हर श्रद्धालु कुंभ में सुरक्षित आए और सकुशल लौटे। उन्होंने यह भी कहा कि घटना के शिकार परिवारों के प्रति सरकार की संवेदना पहले भी थी और आज भी कायम है।

अखिलेश यादव ने पूछे 8 सवाल

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और सुप्रिया श्रीनेत्र ने सरकार से सवाल पूछे हैं। अखिलेश यादव ने रिपोर्ट को शुरुआत बताया है और कहा कि यह सत्य की खोज की पहली कड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सूचना प्रबंधन के जरिए सच्चाई को छिपा नहीं सकती।

Also Read
View All

अगली खबर