महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता था, इसलिए वह तीन साल पहले अपने मायके चली गई थी।
जौनपुर की रहने वाली एक महिला ने नौ साल की शादी तोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने का फैसला कर लिया। महिला की शादी चोलापुर के दानगंज इलाके के एक युवक से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं, एक 7 साल की और एक 4 साल की बेटी।
महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता था, इसलिए वह तीन साल पहले अपने मायके चली गई थी। इसी दौरान उसकी नजदीकियां पड़ोस में रहने वाले एक अविवाहित युवक से बढ़ गईं। जब पति को इसका पता चला तो उसने पत्नी को वापस लाने के लिए चोलापुर थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया और प्रेमी का जिक्र भी किया।
थाने में मंगलवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत कराई। पति ने बहुत मिन्नतें कीं कि पत्नी घर लौट आए, लेकिन महिला अपने फैसले पर अड़ी रही। उसने यह भी बताया कि उसने 15 मई को जौनपुर के एक मंदिर में अपने प्रेमी से शादी कर ली है और उसका प्रमाण भी पुलिस को दिखाया।
आखिरकार, जब महिला अपने फैसले से टस से मस नहीं हुई, तो पति ने भी हार मान ली और उसे प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी। इसके बाद महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई।