वाराणसी

मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी, होटल ताज में द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत

PM मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर CM योगी ने उनका स्वागत किया। यहां से PM सेना के हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे। फिर वाया रोड वाहन से होटल ताज पहुंचेंगे।

less than 1 minute read
Sep 11, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने पीएम को गुलाब का फूल दिया। PM एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे, फिर सड़क मार्ग से होटल ताज पहुंचेंगे।इस दौरान जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी PM के रास्ते में जगह-जगह स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री होटल ताज में मॉरीशस के PM नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

ये भी पढ़ें

कमिश्नर और DIG पहुंचे इंडो-नेपाल बॉर्डर के सोनौली चेकपोस्ट पर, चौबीस घंटे दिए सतर्कता बरतने का निर्देश

कार्यकर्ताओं की भीड़ से पटा शहर, व्यापारियों में भी उत्साह

इस दौरान जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी PM रास्ते में जगह स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री होटल ताज में मॉरीशस व भारत के द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से दोपहर लगभग 2:30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। BJP विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि आज केवल कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि युवा और आम जनता भी काशी के सांसद और प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्साहित है, GST में कटौती से व्यापारियों में भी काफी उत्साह है।

ये भी पढ़ें

पत्नी की लाश लिए दर-दर ठोकरें खा रहा पति; नेपाल दूतावास ने भी मदद से मुंह फेरा! रोते-बिलखते सुनाया अपना दर्द

Updated on:
11 Sept 2025 01:24 pm
Published on:
11 Sept 2025 11:53 am
Also Read
View All

अगली खबर