वाराणसी में दो पक्षों के बीच कई साल से भूमि विवाद को लेकर संघर्ष हो गया। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें घायल हुए पुलिसकर्मी भाग कर लोहता थाने पहुंचे।
वाराणसी के लोहता थानाक्षेत्र में अकेलवा चौकी इलाके के नकईपुर गांव में दो पक्षों का विवाद हिंसक रुख अख्तियार कर लिया। जानकारी पर पुलिस टीम पहुंची इस दौरान लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। पथराव में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। इस दौरान आरोप है कि पीआरवी चालक की वर्दी फाड़ने की भी कोशिश की गई जिससे उसका बिल्ला टूट गया। पीआरवी चालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक नकईपुर के रहने वाले बाबू लाल पटेल और अखिलेश पटेल के जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। गुरुवार को फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद होने की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों में विवाद शांत कराया। इसी बीच पुलिसकर्मियों पर बाबूलाल पटेल के घर वालों ने पथराव कर दिया। किसी तरह भागकर पुलिसकर्मी लोहता थाने पहुंचे और घटना की सूचना दिए। लोहता थाने की चौकी अकेलवा से कुछ ही देर में तीन सिपाही मौके पर पहुंचे। जिसमें सिपाही हंसराज और लक्ष्मीकांत सहित तीन घायल हो गए। पुलिसकर्मियों पर हमले की सूचना पर लोहता थानेदार निकिता सिंह फोर्स के साथ पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित की, पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें बाबू लाल पटेल, सुरेश पटेल और बृजेश पटेल शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया सभी के ऊपर सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।