वाराणसी

वाराणसी में पुलिस टीम पर हमला, भूमि विवाद की सूचना पर पहुंची थी पुलिस…पथराव में सिपाही घायल

वाराणसी में दो पक्षों के बीच कई साल से भूमि विवाद को लेकर संघर्ष हो गया। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें घायल हुए पुलिसकर्मी भाग कर लोहता थाने पहुंचे।

less than 1 minute read
May 30, 2025

वाराणसी के लोहता थानाक्षेत्र में अकेलवा चौकी इलाके के नकईपुर गांव में दो पक्षों का विवाद हिंसक रुख अख्तियार कर लिया। जानकारी पर पुलिस टीम पहुंची इस दौरान लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। पथराव में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। इस दौरान आरोप है कि पीआरवी चालक की वर्दी फाड़ने की भी कोशिश की गई जिससे उसका बिल्ला टूट गया। पीआरवी चालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला, पुलिसकर्मी भाग का पहुंचे थाने

जानकारी के मुताबिक नकईपुर के रहने वाले बाबू लाल पटेल और अखिलेश पटेल के जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। गुरुवार को फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद होने की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों में विवाद शांत कराया। इसी बीच पुलिसकर्मियों पर बाबूलाल पटेल के घर वालों ने पथराव कर दिया। किसी तरह भागकर पुलिसकर्मी लोहता थाने पहुंचे और घटना की सूचना दिए। लोहता थाने की चौकी अकेलवा से कुछ ही देर में तीन सिपाही मौके पर पहुंचे। जिसमें सिपाही हंसराज और लक्ष्मीकांत सहित तीन घायल हो गए। पुलिसकर्मियों पर हमले की सूचना पर लोहता थानेदार निकिता सिंह फोर्स के साथ पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित की, पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें बाबू लाल पटेल, सुरेश पटेल और बृजेश पटेल शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया सभी के ऊपर सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Published on:
30 May 2025 10:18 am
Also Read
View All

अगली खबर