स्वच्छता को लेकर वाराणसी नगर निगम ने एक नई और प्रभावशाली पहल की शुरुआत करने जा रहा है। नगर निगम ने वाराणसी के नागरिकों को 500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इसके लिए आपको बस एक काम करना होगा। आइए जानते हैं।
दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक काशी को साफ-सुथरा बनाने के उद्देश्य से निगम की कार्यकारिणी में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया है।
इस प्रस्ताव के तहत यदि कोई व्यक्ति शहर के किसी कोने में कूड़ा फैलाते या गंदगी करते हुए पाया जाता है और उसकी तस्वीर ‘काशी स्मार्ट ऐप’ पर साझा की जाती है, तो फोटो भेजने वाले को 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। निगम के अधिकारी की मानें तो यह प्रस्ताव पार्षद श्यामआसरे मौर्य द्वारा कार्यकारिणी बैठक में रखा गया था जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया है। योजना का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाना और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना है।
योजना के तहत जब कोई नागरिक खुले में कूड़ा फेंकने वाले की फोटो 'स्मार्ट काशी ऐप' पर अपलोड करेगा तो उसे बैंक खाता और अन्य जरूरी विवरण भरने होंगे। इसके बाद उस व्यक्ति के खाते में सीधे 500 रुपये भेज दिए जाएंगे।
फिलहाल ‘काशी स्मार्ट ऐप’ को तकनीकी रूप से अपग्रेड किया जा रहा है ताकि फोटो और विवरण अपलोड करना आसान हो सके। लगभग एक महीने के भीतर यह योजना पूरी तरह लागू की जा सकती है।