विदिशा

खत्म हुआ लुटेरी दुल्हन का ‘खेल’, पकड़ी गई पूरी गैंग

mp news: शादी के नाम पर धोखा देकर जेवरात व कैश लेकर भागने वाली लुटेरी दुल्हन व उसकी गैंग का पर्दाफाश, लुटेरी दुल्हन सहित 5 गिरफ्तार...।

2 min read
Sep 12, 2025
demo pic

mp news: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की सिरोंज पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शादी के बाद धोखा देकर भागी लुटेरी दुल्हन सहित गैंग के 5 सदस्यों को पकड़ा है। इस लुटेरी दुल्हन गैंग के पास से पुलिस ने 60 हजार रुपए नकद, 5 मोबाइल फोन और अन्य सामग्री भी बरामद की है। जून के महीने में लुटेरी दुल्हन गैंग के विदिशा जिले के एक युवक को अपना शिकार बनाया था। जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी और इसी शिकायत के बाद पुलिस ने गैंग को पकड़ा है।

ये भी पढ़ें

‘मेरे काम पर जाते ही पत्नी अपने प्रेमी को घर बुला लेती है, उन दोनों की शादी करवा दीजिए’…

शादी की रात ही भाग गई थी लुटेरी दुल्हन

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 10 सितंबर को फरियादी सोनिका राजपूत निवासी थाना दीपनाखेड़ा में शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया कि उसके बड़े भाई सुरेंद्र की शादी नहीं हो पाने से परिवार चिंतित था। इस बीच उन्हें रिश्तेदारी के बहाने एक लड़की दिखाई गई, जिसने अपना नाम पूजा शर्मा बताया। 23 जून को पीड़ित परिवार लड़की को देखने भोपाल गया। वहीं शादी के लिए शपथ पत्र तैयार कराकर पूजा शर्मा और उसके साथियों ने ढाई लाख रुपए में विवाह तय कराया। शादी के उपरांत पूजा शर्मा उनके साथ घर आ गई और उसके साथी पैसे लेकर वापस भोपाल चले गए। लेकिन उसी रात दुल्हन पूजा भी घर से फरार हो गई। बाद में जांच में खुलासा हुआ कि कथित पूजा शर्मा का असली नाम नंदनी चिमटे है।

ये आरोपी गिरफ्तार

एसडीओपी सोनू डाबर ने बताया कि लुटेरी गैंग के जिन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है उनमें रईस पिता अब्दुल रहमान उम्र 38 वर्ष निवासी भोपाल, रामजी पिता केशलाल वर्मा उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम समसबाड़ा जिला छिंदवाड़ा, दीनाराम पिता ताराचंद वर्मा उम्र 69 वर्ष निवासी ग्राम जुन्नारदेव, पायल जैनवार पति देवेंद्र जैनवार उम्र 23 वर्ष निवासी द्वारका नगर भोपाल और नंदनी चिमटे पिता दीपक चिमटे उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हारिया जिला बैतूल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा तो मुरझा गया प्रिंसिपल मैडम का चेहरा, बोलीं- गलती हो गई..

Published on:
12 Sept 2025 05:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर