विदेश

Baba Vanga : क्या होगा अगले कुछ सालों में दुनिया का नक्शा, किस देश में होगा मुस्लिमों का शासन, बाबा वेंगा ने की भविष्यवाणी

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में बताया कुछ ऐसा जिससे कांप रहा एक देश। दरअसल उनकी नई भविष्यवाणी में मुस्लिम शासन आने का दावा किया गया है।

3 min read
Mar 04, 2025

Baba Vanga Predictions: एक ऐसी भविष्यवक्ता जिनकी भविष्यवाणियां (Prediction) हमेशा सुर्खियों में रहती है। हाल ही में बाबा वेंगा (Baba Vanga) द्वारा इस्लाम (Islam) को लेकर की गई भविष्यवाणी सामने आई है। यह देखा गया है की उनकी कई भविष्वाणी सच हुई है। ईरान-इजरायल युद्ध (Iran Israel War) से महाविनाश के शुरूआत की भविष्यवाणी भी बाबा वेंगा ने ही की थी। इस बार की भविष्यवाणी में यह कहा गया है की आने वाले कुछ सालों में कई देश इस्लामिक शासन के अधीन होंगे।

कौन है बाबा वेंगा?

बुल्गारिया की दृष्टिहीन बाबा वेंगा (Baba Vanga) दुनिया की उन भविष्यवक्ताओं में से एक हैं जिन पर पूरी दुनिया यकीन करती है। बाबा वेंगा की 12 साल की उम्र में ही आंखें खराब हो गई थीं। उनकी 11 अगस्त 1996 को मौत हुई थी। इससे पहले उन्होंने दुनिया के खत्म होने से लेकर युद्ध और आपदा तक की भविष्यवाणियां की थीं। वेन्जेलिया पांडेवा दिमित्रोवा में जन्मी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा बुल्गारिया के गांव स्ट्रुमिका में पली बढ़ीं।

बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणी

बाबा वेंगा की प्रत्येक भविष्यवाणी चर्चा में रहती हैं।

  1. दुनिया होगी खत्मबाबा वेंगा का कहना था कि 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को हर साल जनवरी में सार्वजनिक किया जाता है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां कभी-कभी लोगों को चिंता बढ़ा देती हैं।
  2. साम्यवादी शासन की वापसीबाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुसार साल 2076 तक दुनिया में फिर से साम्यवादी विचारधारा देखने को मिलेगी। उनका मानना था कि सामूहिक शासन की ओर एक वैश्विक बदलाव होगा, जिससे साम्यवाद एक बार फिर से प्रबल हो जाएगा। यह भविष्यवाणी लोकतांत्रिक प्रणालियों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए संभावित चुनौतियों का संकेत देती है।
  3. 3005 में मंगल पर युद्ध होगाबाबा वेंगा की कुछ भविष्यवाणी काफी भयानक है जिसके अनुसार 3005 में मंगल पर युद्ध होगा। साथ ही कई विनाश देखने को मिलेंगे।
  4. 3797 में पृथ्वी का विनाश3797 में पृथ्वी के विनाश की भविष्वाणी सभी के लिए काफी डरावनी है। उनका यह मानना था की 3797 में पृथ्वी का विनाश के बाद मानवता सौरमंडल के भीतर किसी दूसरे ग्रह पर जा सकती है।

यहां होगा इस्लामिक शासन

बाबा वेंगा ने आज से कुछ साल बाद के लिए भविष्यवाणी की है जिसमे कहा गया है कि 2043 तक यूरोप मुस्लिम शासन के अधीन होगा। यूरोपीय देशों की राजनीति में मुस्लिम शासकों का राजस्व देखा जाएगा। यह भविष्वाणी यूरोप में महत्वपूर्ण बदलावों का संकेत देती हैं।

यूरोप में बढ़ रही मुस्लिम आबादी

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पर ध्यान दिया जाए तो कहीं ना कहीं यह सच होता हुआ भी दिख रहा है क्योंकि यूरोप में मुस्लिम आबादी तेज़ी से बढ़ रही है। यह इस्लाम का सबसे तेजी से बढ़ने वाला धर्म है। इसका मुख्य कारण आप्रवासन, उच्च जन्म दर, मूल यूरोपीय लोगों का धर्म परिवर्तन माना जा रहा है।

डोनाल्ड ट्रम्प पर भविष्यवाणी

बाबा वेंगा(Baba Vanga) ने कुछ समय पहले ट्रंप को लेकर एक ऐसी खतरनाक भविष्यवाणी की थी। जो सच साबित हुई तो पूरे अमेरिका में हाहाकार मच सकता है। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध, चेरनोबिल परमाणु दुर्घटना और सोवियत संघ के पतन की भविष्यवाणी की थी, जो बिल्कुल सच साबित हुई।

ये भविष्यवाणियां हुई सच

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणी में से अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले, ब्रेक्सिट, बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने, 2004 में सुनामी आने समेत कई भविष्यवाणियां की थीं। बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि स्टील बर्ड्स के हमले से अमेरिकी भाई गिरेंगे और निर्दोष लोगों का खून बहेगा। इसको न्यूयॉर्क में 9/11 के आतंकवादी हमले की भविष्यवाणी माना जाता है। बाबा वेंगा ने 2017 तक यूरोप के 'अस्तित्व' को खत्म होने की भविष्यवाणी की थी जिसे ब्रेक्सिट से जोड़ते हैं। भारत में 2020 में देश के कई राज्यों में टिड्डियों ने हमला किया था जिनमें राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं। इस हमले में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था।

Updated on:
05 Mar 2025 12:31 pm
Published on:
04 Mar 2025 10:53 am
Also Read
View All

अगली खबर