9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ईरान में चल रहे प्रदर्शन पर खामेनेई सरकार ने दी प्रतिक्रिया, विदेशी ताकतों को ठहराया जिम्मेदार

Iran Protest: ईरान में बिगड़ते हालात के बीच सरकारी टीवी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। एक कार्यक्रम के दौरान सरकारी प्रसारक ने प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और लोगों के हताहत होने की बात स्वीकार की है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jan 09, 2026

Iran Protest

ईरान में प्रदर्शन (फोटो- पत्रिका ग्राफिक्स)

ईरान के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां पिछले 12 दिनों से जनता सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। ईरानी सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली खामेनेई और उनकी सरकार इन जन आंदोलनों पर काबू पाने में असफल रही है। इन प्रदर्शनों के दौरान अब तक 45 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें 8 बच्चे भी शामिल हैं। गुरुवार रात यह प्रदर्शन और अधिक उग्र हो गया और राजधानी तेहरान समेत 100 से ज्यादा शहरों में हालात बेकाबू हो गए। लंबे प्रदर्शन के बाद अब पहली बार ईरान सरकार की इस मामले पर प्रतिक्रिया सामने आई है। सरकार ने देश में बिगड़े हालात के पीछे विदेशी साजिश होने का दावा किया है।

अमेरिका ने दी धमकी

पिछले कई दिनों से चल रहे इस प्रदर्शन में बुधवार का दिन काफी खतरनाक रहा। इस दिन 13 प्रदर्शनकारी मारे गए और सैकड़ों लोग घायल भी हुए। स्थिति को काबू पाने के लिए पुलिस ने करीब 2000 लोगों को हिरासत में भी लिया। इसी तरह गुरुवार रात को भी यह विरोध प्रदर्शन काफी उग्र हो गया। इस दौरान कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुई और सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाए जाने की खबर भी सामने आई। इसके बाद अमेरिका ने भी ईरान प्रदर्शनकारियों पर हमला न करने की सीधे तौर पर चेतावनी दी। अमेरिका ने कहा अगर ईरान प्रदर्शनकारियों पर हमला करेगा तो अमेरिका इसका जवाब देगा।

ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद किया

अमेरिका की इस चेतावनी के बाद ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया और अब आखिरकार सरकार की ओर से इस मामले पर बयान सामने आया है। लंबे समय तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहने के बाद अब आखिरकार ईरान की सरकारी टीवी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। एक कार्यक्रम के दौरान सरकारी प्रसारक ने प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और लोगों के हताहत होने की बात स्वीकार की है। यह दर्शाता है कि देश के हालात छिपाने में अब सरकार असफल हो रही है।

अमेरिका और इजरायल को ठहराया जिम्मेदार

इस कार्यक्रम के दौरान यह भी दावा किया गया कि देश के बिगड़ते हालात और हिंसक घटनाओं के पीछे अमेरिका और इजरायल से जुड़े आतंकी एजेटों का हाथ है। ईरान के सरकारी टीवी ने जनता को इन हिंसक घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराने की बजाय विदेशी ताकतों पर इसका आरोप लगाया है। सरकार जहां पहले इन प्रदर्शनों को मामूली बताकर स्थिति को छिपाने की कोशिश कर रही थी वहीं अब खुले तौर पर हिंसा की बात को स्वीकार करना यह दर्शाता है कि बढ़ते दबाव के बीच सरकार अपनी रणनीति बदल रही है। सरकार अपनी नाकामी को इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराने की बजाय विदेशी ताकतों को दोषी ठहरा रही है।