7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई देश छोड़कर भागने की तैयारी में! साथ में 20 करीबियों का दल भी तैयार

ईरान में बढ़ते विरोध प्रदर्शन के बीच खबर सामने आई है कि ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई अपने बेटे मुजतबा और अपने 20 करीबियों के साथ देश छोड़कर रूस भागने की योजना बना रहे है। हालांकि भारत में मौजूद ईरानी दूतावास ने इस खबर का खंडन किया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jan 06, 2026

Iran Supreme Leader Khamenei

ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई (फोटो- एएनआई)

ईरान पर इन दिनों राजनीतिक संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पिछले कई दिनों से देश की जनता सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शन को विदेशी ताकतों का समर्थन मिलने की बात भी कही जा रही है, जिसके चलते देश की सरकार गिर सकती है। अमेरिका तो खुले तौर पर यह कह चुका है कि वह इसमें दखल दे सकता है। इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि ईरानी सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली खामेनेई ने देश छोड़कर भागने की तैयारी कर ली है।

सरकार गिरने की स्थिति में रूस भाग जाएंगे खामेनेई

मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अगर खामेनेई सरकार इस आंदोलन पर काबू पाने में असफल रहती है और इसके चलते सरकार गिर जाती है तो खामेनेई अपने कुछ करीबियों के एक छोटे दल के साथ रूस भाग जाएंगे। इस दल में 86 वर्षीय खामेनेई और उनके बेटे मुजतबा समेत उनके 20 करीबी शामिल हैं। सुरक्षा बल और सेना जब सरकार के आदेश मानने से मना कर देंगे, उस परिस्थिति में खामेनेई यह कदम उठाएंगे। इस खबर के सामने आने के बाद से ईरान में भारी हलचल मच गई है।

भारत में मौजूद ईरानी दूतावास ने खबरों का खंडन किया

हालांकि भारत में मौजूद ईरानी दूतावास ने इस खबर को झूठा बताया है। दूतावास ने कहा, इजरायल के साथ चले 12 दिनों के युद्ध के दौरान भी खामेनेई ने देश नहीं छोड़ा था और न ही वे अब ऐसी कोई योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, यह दुश्मन देशों द्वारा फैलाया गया झूठ है और वह इसकी कड़ी निंदा करते हैं। बता दें कि पिछले कई दिनों से ईरान में खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। खबरों के अनुसार, खामेनेई ने चैरिटेबल फाउंडेशनों के नाम पर विदेशों में कई अरबों डॉलर की संपत्ति जमा की हुई हैं।

ईरान में खामेनेई के विरोध और समर्थन में भी हो रहे प्रदर्शन

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले आठ दिनों में 78 शहरों की 222 से ज्यादा जगहों पर प्रदर्शन हो चुके हैं। इन आंदोलनों में अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे। इस दौरान 44 नाबालिगों को भी सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार किया गया है। ईरान की जनता देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट के
खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि देश में आर्थिक सुधार किए जाएं। हालांकि भारी विरोध प्रदर्शन के बीच खामेनेई के समर्थन में भी लोग सड़कों पर उतर गए हैं। किरमान जैसे शहरों में लोग खामेनेई के पक्ष में नारे लगा रहे हैं और सरकार का समर्थन कर रहे हैं।