विदेश

Earthquakes: फिलीपींस में आए बैक-टू-बैक भूकंप, कांपी धरती और सहमे लोग

Back-To-Back Earthquakes: दुनियाभर में भूकंप के मामलों में वृद्धि हो रही है। आज फिलीपींस में दो भूकंप आए और वो भी बैक-टू-बैक।

2 min read
Earthquakes in Philippines

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में वृद्धि हो रही है। दुनिया में कहीं न कहीं हर दिन ही भूकंप आते हैं। कुछ देशों में तो एक ही दिन में एक से ज़्यादा भूकंप भी आते हैं। फिलीपींस (Philippines) ऐसा ही एक देश है जहाँ कई बार एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप आते हैं। आज, बुधवार, 4 अगस्त को फिलीपींस में कुछ ही देर में बैक-टू-बैक भूकंप आए। फिलीपींस की जियोफिज़िक्स एजेंसी ने भी आज आए दोनों भूकंपों की पुष्टि की।

पहले भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.3 रही और यह कैसुगुरान (Casuguran) से 31 किलोमीटर ईस्टर्न नॉर्थईस्ट में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज तड़के सुबह 4 बजकर 46 मिनट पर आया।

दूसरे भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 रही और यह कैसुगुरान से 28 किलोमीटर ईस्टर्न नॉर्थईस्ट में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज जल्द सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर आया।

कितनी रही दोनों भूकंपों की गहराई?

फिलीपींस में आज आए पहले भूकंप की गहराई 28 किलोमीटर और दूसरे भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।

कांपी धरती और सहमे लोग

फिलीपींस में आज आए दोनों भूकंपों से धरती कांप उठी और लोग सहम उठे। भूकंप का झटका प्रभावित क्षेत्र और आसपास के इलाकों में महसूस किया गया। हालांकि इन भूकंपों की वजह कोई नुकसान नहीं हुआ।

भूकंप के मामलों में वृद्धि है चिंताजनक

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। 24 मार्च को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में आए भूकंप से भी नुकसान हुआ था। 3 अप्रैल को ताइवान (Taiwan) में आए भूकंप ने भी कुछ तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों में वृद्धि चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में लोकल ट्रेन में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत

Also Read
View All

अगली खबर