विदेश

युद्ध के बीच यूक्रेन में ये क्या चल रहा? ड्रोन खरीदने में अफसरों ने कर दिया करोड़ों का झोल, जेलेंस्की भी ‘शॉक्ड’!

यूक्रेन में रूस के साथ युद्ध के बीच एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसियों ने सैन्य खरीद में घोटाले का खुलासा किया है, जिसमें ड्रोन और रक्षा उपकरणों की खरीद में कीमतें बढ़ाकर ठेके दिए गए। आरोपियों ने 30% तक की रिश्वत ली।

2 min read
Aug 04, 2025
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की। फोटो- IANS

रूस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन में बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। घोटाला ऐसा है, जिसे देखकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का भी माथा घूम गया है।

यूक्रेन की भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसियों ने सैन्य खरीद में एक बड़े घोटाले का खुलासा किया है, जिसमें ड्रोन और अन्य रक्षा उपकरणों की खरीद में जानबूझकर कीमतें बढ़ाकर ठेके दिए गए।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: तेज धमाके के साथ जमीन में अचानक समा गए दो मकान, 7 अन्य घरों को कराया गया खाली

इस घोटाले का खुलासा ठीक दो दिन बाद हुआ जब यूक्रेनी संसद ने इन एजेंसियों की स्वतंत्रता बहाल की। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( एनएबीयू) और विशेष भ्रष्टाचार -अभियोजन कार्यालय (एसएपीओ) ने साझा बयान में बताया कि आरोपियों ने 30% तक की रिश्वत लेकर राज्य निधि से फर्जी खरीदारी कराई।

बयान के अनुसार, एक सांसद, जिला व नगर -अधिकारी और नेशनल गार्ड के जवान इसमें शामिल है। अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और गार्ड से जुड़े कर्मियों को पद से हटा दिया गया है। राष्ट्रपति बोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस भ्रष्टाचार को पूरी तरह अमानवीय करार दिया और कड़ी कार्रवाई की बात कही।

रूस-यूक्रेन ने किए ड्रोन- मिसाइल से भीषण हमले, कई घायल

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की चेतावनी को नजरअंदाज कर रूस-यूक्रेन ने आपस में भीषण ड्रोन व मिसाइल हमले किए हैं। रूस ने यूक्रेन के कई क्षेत्रों को निशाना बनाया है, वहीं यूक्रेनी हमले से रूस के काला सागर स्थित रिसॉर्ट सोची में तेल डिपो में भीषण आग लग गई।

इस हमले के बाद सोची हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है। वोरोनिश क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेनी ड्रोन हमले में चार लोग घायल हुए हैं।

परमाणु संयंत्र के निकट भी विस्फोट

रूस की ओर से यूक्रेन में ड्रोन और मिसाइल दागी गई हैं। यूक्रेन के दक्षिणी शहर मायकोलएव में रूसी मिसाइल हमले से नागरिकों के घर और बुनियादी ढांचे नष्ट हो गए हैं।

यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी जापोरीज्जिया स्थत परमाणु संयंत्र के निकट भी गोलाबारी व ड्रोन से हमले हुए। जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ने चिंता जताई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव बिटकॉफ रविवार को मॉस्को का दौरा करेंगे। नाटो में अमेरिकी राजदूत मैथ्यू व्हिटेकर के अनुसार यह यात्रा रूस- यूक्रेन संघर्ष में युद्ध विराम वार्ता को लेकर है। व्हिटेकर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि सफलता मिलेगी।

इसके पहले ट्रंप ने विटकॉफ की रूस की यात्रा का जिक्र किया था पर उन्होंने कोई निश्चित समय-सीमा नहीं बताई थी। ट्रंप के विशेष दूत इसके पूर्व कई मौकों पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिल चुके हैं।

ट्रंप ने दिया था 10 दिन का अल्टीमेटम

इस सप्ताह के आरंभ में, ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते के लिए अपनी मूल 50 दिवसीय अवधिको नाटकीय रूप से घटाकर दस दिन कर दिया था। इस तरह यह अवधि 8 अगस्त को खत्म हो रही है।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के दूत ने इसकी जानकारी दी थी। कैमरे के सामने ड्रामा करने से शांति नहीं पुतिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप पर तंज करते हुए ताजा इंटरव्यू में कहा है कि कैमरे के सामने ड्रामा करने से शांति नहीं होती। इसके लिए गंभीरता से बैठ कर चर्चा करनी होती है।

Also Read
View All

अगली खबर