विदेश

PM मोदी को थी निज्जर हत्याकांड की साजिश की जानकारी…कनाडाई मीडिया ने लगाया आरोप तो भारत ने दिया करारा जवाब

India Canada Tension: कनाडा की मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए रची जा रही साजिश के बारे में सबकुछ जानते थे। कनाडाई मीडिया की इस हिमाकत पर अब भारत ने करारा जवाब दिया है।

2 min read
Canada Media accused PM Modi on Nijjar Murder Conspiracy India Reply

India Canada Tension: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के भारत पर अनर्गल आरोप खत्म होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं, बगैर किसी सबूत के लगातार कनाडा भारत पर ऐसे संगीन आरोप लगा रहा है लेकिन अब तो हद ही हो गई। कनाडा के मीडिया ने अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को ही इस विवाद में घसीट लिया। मीडिया रिपोर्ट ने कहा है कि हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के लिए जो साजिश रची जा रही थी उसके बारे में भारतीय प्रधानमंत्री सब कुछ जानते थे। लेकिन बावजूद उन्होंने कुछ नहीं किया।

निज्जर की हत्या और भारत सरकार के बीच संबंध की कोशिश

कनाडा स्थित ग्लोब एंड मेल की एक रिपोर्ट एक वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी का हवाला देते हुए ये आरोप लगाया गया है कि कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश की जानकारी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी थी। 

भारत ने दिया करारा जवाब

कनाडाई मीडिया के इन आरोपों के बाद भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी कर इनका खंडन किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के "बदनाम अभियान" केवल "हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं।" विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बीते बुधवार को एक बयान में कहा, "हम आम तौर पर मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हालांकि, कनाडा सरकार के एक स्रोत द्वारा कथित तौर पर एक अखबार को दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को उसी अवमानना ​​के साथ खारिज किया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। इस तरह के बदनामी अभियान केवल हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं।"

बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया है कि पिछले साल कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के उनके पास पक्के सबूत हैं। वहीं भारत ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ बताया है और कनाडा पर अपने देश में उग्रवादी और भारत विरोधी तत्वों को जगह देने का आरोप लगाया है। 

इस महीने की शुरुआत में, भारत ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में कनाडा सरकार के खास नागरिक घोषित किए जाने के बाद कनाडा से 6 राजनयिकों को वापस बुला लिया था। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की पिछले साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी।

Also Read
View All

अगली खबर