विदेश

इस महामारी ने बढ़ाई चिंता, चाड में 113 लोगों की मौत

Cholera Outbreak In Chad: चाड में एक महामारी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस महामारी के मामले बढ़ते है जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Sep 06, 2025
Cholera bacteria (Representational Photo)

सेंट्रल अफ्रीकी देश चाड (Chad), दुनिया के सबसे गरीब और भ्रष्ट देशों में से एक है। इस वजह से देश की आबादी के एक बड़े हिस्से हो काफी मुश्किलों में अपना जीवन बिताना पड़ता है। इसके साथ ही देश में अपराध भी तेज़ी से बढ़ रहा है, जो एक चिंता का विषय है। पिछले करीब डेढ़ महीने में चाड के निवासियों के सामने एक और परेशानी आ गई है। हम बात कर रहे हैं हैजा (Cholera) की। इस महामारी ने चाड में लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें

पीएम मोदी को दोस्त बताने वाले ट्रंप के बयान पर भारतीय प्रधानमंत्री ने दिया जवाब, कही यह बात…

113 लोगों की मौत

चाड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बताया कि देश में हैजा का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस वजह से 13 जुलाई से अब तक मरने वालों की संख्या 113 पहुंच गई है।

बढ़ रहे हैं मामले

चाड के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 13 जुलाई से अब तक देश में हैजा के कुल 1,631 मामले दर्ज किए गए हैं। पहला मामला 13 जुलाई को पूर्वी औआदई क्षेत्र के डौगुई शरणार्थी शिविर में हैजा का पहला मामला दर्ज हुआ था। इस शिविर में लगभग 20,000 सूडानी शरणार्थी रहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूडान में भी हैजा के फैलने से हड़कंप मचा हुआ है।

वैक्सीनेशन अभियान होगा तेज़

हैजा के प्रकोप को कम करने के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान तेज़ किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार चाड को हैजा की वैक्सीन की 1,120,295 खुराकें मिली हैं और वैक्सीनेशन अभियान के लिए इन टीमों को पूर्वी क्षेत्र में तैनात किया जा रहा है, जहाँ हैजा के ज़्यादा मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें

बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, इस साल होगा कुछ ऐसा कि मच जाएगी तबाही

Also Read
View All

अगली खबर