Trump Brings This Button Back: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते है ओवल ऑफिस में एक खास बटन की वापसी हो गई है।
सोमवार को एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति के पद पर शपथ लेते हुए डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की व्हाइट हाउस (White House) में वापसी हो गई है। इसके साथ ही ट्रंप की ओवल ऑफिस (Oval Office) में भी वापसी हुई है। अमेरिका (United States Of America) में राष्ट्रपति के ऑफिस को ओवल ऑफिस कहा जाता है। ओवल ऑफिस में लौटते ही ट्रंप ने कई बड़े फैसले लिए। ट्रंप ने बाइडन सरकार के कई फैसलों को रद्द किया, तो कई नए फैसलों की घोषणा की। हालांकि इस दौरान एक चीज़ ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया। हम बात कर रहे हैं एक खास बटन की।
ट्रंप की ओवल ऑफिस में वापसी के साथ ही डाइट कोक बटन (Diet Coke Button) की भी वापसी हो गई है। टॉप को डाइट कोकाकोला (Diet Coca-Cola) काफी पसंद है। ऐसे में अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने ओवल ऑफिस में यह बटन लगवाया था। यह बटन ओवल ऑफिस की रेसोल्यूट डेस्क पर ट्रंप के दाहिने ओर लगा है। डाइट कोक बटन दबाने पर उनके सामने डाइट कोक का रेड कैन पेश किया जाता था। जानकारी के अनुसार ट्रंप दिन में एक से ज़्यादा डाइट कोक पी लेते हैं।
ट्रंप का पहला कार्यकाल खत्म होने के बाद जब जो बाइडन (Joe Biden) अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे, तो उन्होंने ओवल ऑफिस से डाइट कोक बटन हटवा दिया था। पर अब बाइडन का कार्यकाल खत्म हो चुका है और एक बार फिर से ट्रंप का कार्यकाल शुरू हो चुका है और राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप की दूसरी पारी के दौरान डाइट कोक बटन की भी दूसरी पारी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें- ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से बढ़ी चीन, कनाडा और मैक्सिको के सामने चुनौती
हर राष्ट्रपति पद पर रहते हुए व्हाइट हाउस और ओवल ऑफिस में कुछ बदलाव करता है। राष्ट्रपति अपनी पसंद के अनुसार व्हाइट हाउस और ओवल ऑफिस की स्टाइल में कस्टमाइज़ेशन करता है। ट्रंप का ओवल ऑफिस में डाइट कोक बटन लगवाना उसी कस्टमाइज़ेशन का हिस्सा है। अब ट्रंप ओवल ऑफिस में काम करने के दौरान फिर डाइट कोक का लुत्फ उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ देर में ही डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हुआ मुकदमा