Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप इलेक्टोरल वोट के बहुमत के बेहद करीब पहुंच चुके हैं, जबकि कमला हैरिस काफी पिछड़ चुकी हैं। अमेरिका में ट्रंप के समर्थकों में जश्न का माहौल है तो हैरिस की समर्थकों में सन्नाटा छाया हुआ है।
Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की काउंटिंग शुरू होने के कुछ घंटों बाद ट्रंप समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वजह ये कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में दोबारा वापसी करते हुए देखेे जा रहे हैं। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections) के बाद शुरु हुई मतगणना से सामने आ रहे रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप अब इलेक्टोरल वोट के बहुमत के बेहद करीब आ गए हैं। सुबह 10 बजे तक डोनाल्ड ट्रंप 230 वोटों तक पहुंच गए जबकि कमला हैरिस (Kamala Harris) 187 वोटों पर ही पहुंची हैं। जीत के लिए 270 वोट चाहिए, जो ट्रंप आसानी से पाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की इस खुशी में ट्रम्प समर्थक फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर इकट्ठा हुए और बाइडेन प्रशासन की नीति को अस्वीकार करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प की नीति के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। इधर पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प खुद फ्लोरिडा में स्थित अपने घर से चुनाव परिणामों को देख रहे हैं। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प अभियान अब उम्मीद से भर गया है। ट्रंप का कन्वेंशन सेंटर उनके पक्ष में नारेबाजी कर रहा है।
डिसीजन डेस्क मुख्यालय के मुताबिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने न्यूयॉर्क में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने इलिनोइस और पूर्वोत्तर में भी जीत हासिल कर ली है। कोरालाडो में उन्होंने 10 सीटें जीती हैं। AP यानी एसोसिएट प्रेस के मुताबिक हैरिस ने कोलंबिया जिले में भी जीत हासिल कर ली है।
रुझानों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने मोंताना, इदाहू, उटाह, कैंसास, ओक्लाहामा, टेक्सास, लूसियाना, मिसीसीपी, अलबामा, दक्षिण डेकोटा, टेक्सास, नार्थ डेकोटा, ओहियो, फ्लोरिडा, साउथ कैरोलिना, नॉर्थ कैरोलिना, केंटकी, समेत 24 राज्यों में जीत हासिल कर ली है।
वहीं कमला हैरिस ने वाशिंगटन, कोलोरा़डो, न्यू मैक्सिको, न्यूयॉर्क समेत 15 राज्यों में जीत दर्ज कर ली है। हालांकि अभी कई राज्यों में वोटिंग ही चल रही है। इनकी मतगणना के बाद इन आंकडो़ं में काफी बदलाव हो सकते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि अमेरिका के जो 7 स्विंग स्टेट हैं उनमें से 6 में डोनाल्ड ट्रंप जीत चुके हैं, कमला हैरिस के खाते में एक राज्य की जीत दर्ज हुई है।