विदेश

गाजा में आसिम मुनीर ने सैनिक भेजे तो बगावत तय? डोनाल्ड ट्रंप के प्लान से पाकिस्तान में खलबली

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गाजा में मुस्लिम देशों के बल की तैनाती चाहते हैं और इसके लिए पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर नजर है। लेकिन गाजा मिशन पाकिस्तान के लिए बड़ा जोखिम बनता जा रहा है, जिससे देश में विरोध और अंतरराष्ट्रीय आलोचना की आशंका बढ़ गई है।

less than 1 minute read
Dec 18, 2025
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर। (Photo Credit- IANS)

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चाहते हैं कि गाजा में मुस्लिम देशों का एक बल भेजा जाए, जो वहां हमास के हथियार खत्म करने और पुनर्निर्माण में मदद करे। इसके लिए ट्रंप की नजर पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर पर है। इस सिलसिले में ट्रंप ने मुनीर को फिर से वाशिंगटन में मिलने को कहा है।

इसलिए मुनीर जल्द ही वॉशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेंगे। यह उनके पिछले छह महीनों में तीसरी बैठक होगी, जिसमें मुख्य फोकस गाजा मिशन होगा। लेकिन ट्रंप का यह 20 सूत्रीय गाजा मिशन अब पाकिस्तानी सेना प्रमुख के लिए गले की हड्डी बन गया है।

ये भी पढ़ें

इज़रायल ने की लेबनान में एयरस्ट्राइक्स, हिज़बुल्लाह के 2 आतंकी ढेर

पड़ोस में असंतोष भड़कने का डर

दरअसल, पाकिस्तान जैसे देशों के लिए यह मिशन बहुत जोखिम भरा हो सकता है। अगर वहां सैनिक भेजे गए, तो पाकिस्तान सीधे संघर्ष में फंस सकता हैं और देश में भारी विरोध प्रदर्शन भी हो सकते हैं। जिसके संकेत विदेश मंत्री इशाक डार ने दिए हैं। डार ने कहा कि पाकिस्तान शांति स्थापन बल में योगदान पर विचार कर सकता है, लेकिन हमास को निशस्त्र करना पाकिस्तान का काम नहीं है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह घरेलू विरोध को भड़का सकता है। साथ ही इससे वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की एक बार फिर बड़े पैमाने पर थू-थू भी हो सकती है।

Published on:
18 Dec 2025 01:23 am
Also Read
View All

अगली खबर