Washington DC Plane Crash: डोनाल्ड ट्रंप ने इस हादसे में सेना के हेलीकॉप्टर पर सवाल उठाते हुए कहा कि हवाई जहाज एयरपोर्ट के लिए एकदम सही रास्ते मार्ग पर था। नियंत्रण टॉवर ने हेलीकॉप्टर को ये क्यों नहीं बताया कि उसे क्या करना है।
Washington DC Plane Crash: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में हुए विमान हादसे में शामिल सेना के हेलीकॉप्टर पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने (Donald Trump) अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि सेना के हेलीकॉप्टर ने विमान को क्यों नहीं रोका? इधर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 18 से ज्यादा लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही एयरलाइंस ने बताया है कि प्लेन क्रैश में शामिल यात्री विमान में 60 से ज्यादा लोग सवार थे। जिसमें जहां तक सभी मारे गए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने इस हादसे में सेना के हेलीकॉप्टर पर सवाल उठाते हुए कहा कि हवाई जहाज एयरपोर्ट के लिए एकदम सही रास्ते मार्ग पर था। हेलीकॉप्टर लंबे समय तक सीधे हवाई जहाज की तरफ ही जा रहा था। रात साफ थी, विमान की लाइटें जल रही थीं, फिर भी हेलीकॉप्टर ऊपर या नीचे क्यों नहीं गया, या फिर मुड़ क्यों नहीं गया। नियंत्रण टॉवर ने हेलीकॉप्टर को ये क्यों नहीं बताया कि उसे क्या करना है, बजाय इसके कि वो पूछे कि क्या उन्होंने विमान देखा है? ये बुरे हालात हैं, जिसे रोका जाना चाहिए था। ये अच्छा नहीं हुआ है।
बता दें कि इस विमान हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा था कि यात्रिय़ों से भरा US एयरलाइंस का प्लेन आगे चल रहा था और सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर प्लेन से थोड़ा ही पीछे था। लेकिन हेलीकॉप्टर ऊपर या नीचे ना जाकर सीधे विमान में ही घुस गया। जिससे ब्लास्ट हो गया और दोनों विमान नदी में गिर गए।
व्हाइट हाउस के पास हुए इस हादसे पर US फिगर स्केटिंग ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके कई सदस्य अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 5342 में सवार थे, जो कल शाम (बुधवार, स्थानीय समय) वाशिंगटन डीसी में एक हेलीकॉप्टर से टकरा गई थी। इनमें एथलीट, कोच और परिवार के सदस्य कैनसस के विचिटा में US फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप के तहत आयोजित राष्ट्रीय विकास शिविर से घर लौट रहे थे। चिंता की बात ये है कि इनमें रूस के विश्व चैंपियन स्केटिंग कपल भी मौजूद थे। जिनके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है।